Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने किया स्मार्ट सिटी की 192 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने किया स्मार्ट सिटी की 192 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहारनपुर स्मार्ट सिटी की 192 करोड़ 54 लाख रुपये की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और स्मार्ट सिटी सहारनपुर की 23 करोड़ 82 लाख रुपये की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास तथा डूडा के तहत मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलीन बस्ती योजना के अंतर्गत जिले में बनने वाली 17 सड़कों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर की योजनाओं सहित नगर विकास विभाग की कुल 11 हजार करोड़ रुपये की 3419 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण यहां जनमंच में दिखाया गया। 

महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गंुबर व रामपुर मनिहारान विधायक देवंेद्र निम तथा नगरायुक्त संजय चौहान सहित निगम के सभी अधिकारी, पार्षदगण व जल गुणवत्ता, पीएम आवास, पिंक टॉयलेट और पीएम स्वनिधि योजना से सम्बद्ध बड़ी संख्या में लाभार्थी शामिल रहे। डूडा के तहत जिन 17 सड़कों का शिलान्यास किया गया उनमें सहारनपुर महानगर की 5, छुटमलपुर, रामपुर मनिहारान व नकुड़ की दो-दो, नानौता, सरसावा व देवबंद की एक-एक तथा गंगोह की तीन सड़कें शामिल है।स्मार्ट सिटी सहारनपुर की 192 करोड़ 54 लाख रुपये की जिन 29 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में जूडो हॉल का जीर्णोद्धार, पवेलियन के पुर्नविकास कार्य, स्मार्ट जिम व ओपन जिम का निर्माण कार्य, मल्टीपरपज़ हॉल का निर्माण कार्य, स्वीमिंग पुल का पुर्नविकास कार्य, हॉस्टल का नवीनीकरण का कार्य शामिल है। इसके अलावा राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में स्मार्ट क्लास का निर्माण कार्य और कोर्ट याड शेड का निर्माण कार्य तथा जोन चार हकीकत नगर व जोन तीन मनोहरपुर में ई सुविधा केंद्र(जोनल ऑफिस) के निर्माण कार्य, सहारनपुर नगर के जीपीओ रोड तथा मेला गुघाल व कारगिल गेट पर भूमिगत विद्युत केबलिंग का कार्य का लोकार्पण किया गया।

स्मार्ट सिटी की लोकार्पित की गयी अन्य परियोजनाओं में नौ पार्को का सौंदर्यीकरण का कार्य, गोबर पेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का कार्य, सहारनपुर नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने का कार्य,सहारनपुर नगर में स्मार्ट कक्षाओं का निर्माण कार्य, नगर निगम सीमा के अंतर्गत 32 गांवों में सोलर हाई मास्ट व सोलर लाईट लगाने का कार्य, आंगनवाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टी वी और अन्य स्मार्ट उपकरणों को स्थापित किये जाने का कार्य  शामिल है।  इनके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के तहत ही वार्ड नंबर 13 जनता रोड पुलिस चौकी से माहीपुरा चौक वाया ढमोला पुल तक निर्माण कार्य, कंपनी बाग की आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य,बत्रा हॉस्पिटल से बेहट रोड तक रविदास मार्ग का हॉट मिक्सिंग द्वारा निर्माण कार्य, राकेश टैंट से भगवती कॉलोनी के पीछे अंजली क्लिीनिक वाले चौक तक सड़क निर्माण का कार्य,वार्ड 17/54 गढ़ी मलूक की पुलिया से गीतांजलि चौक होते हुए बेहट रोड तक हॉट मिक्स द्वारा सड़क व सीसी टायल द्वारा साइड पटरी का निर्माण कार्य, जोन-दो बेहट रोड से गीतांजलि चौक होते हुए एनीमल बर्थ कंट्रोल तक सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नंबर  27 में बेहट रोड से चकसराय भारती रोड का हॉट मिक्स द्वारा निर्माण कार्य, हलालपुर में चिलकाना रोड पर जगदंबा फुट वेयर से तालाब तक नाली व सड़क निर्माण कार्य तथा मेला गुघाल क्षेत्र में आर सी सी रोड एवं विकास का कार्य शामिल हैं।

इनका किया शिलान्यास-

मुख्यमंत्री ने उक्त योजनाओं के लोकार्णण केअतिरिक्त स्मार्ट सिटी के तहत तीन परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया है। उनमें सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र के जोन चार हकीकत नगर के परिसर में सिनियर सिटीजन केयर संेटर एवं वूमैन हॉस्टल काम्पलेक्स का निर्माण कार्य, कम्पनी बाग का जीर्णोद्धार तथा राकेश टैंट से एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर तक स्ट्रॉम वाटर  पाइप लाइन एवं सडक निर्माण कार्य शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मुख्यमंत्री.योगी आदित्यनाथ पहुंचे सरसावा एयरपोर्ट