Ticker

6/recent/ticker-posts

अंडर 16 डिस्ट्रिकट क्रिकेट टूर्नामेंट में काल्विन क्रिकेट टीम ने ग्लोबल क्रिकेट टीम को हराया

अंडर 16 डिस्ट्रिकट क्रिकेट टूर्नामेंट में काल्विन क्रिकेट टीम ने ग्लोबल क्रिकेट टीम को हराया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान मैं ज्ञानकलश क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर 16 डिस्ट्रिकट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ज्ञानकल्श क्रिकेट एकेडमी द्वारा किया गया । इस टूर्नामेंट का उद्घाटन  ज्ञानकलश स्कूल के सेक्रेट्री श्री योगेश गुप्ता जी व एसडीसीए के अध्यक्ष अमर गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी (देवबंद) व काल्विन क्रिकेट एकेडमी (नकुड़) के बीच खेला गया ।  काल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी देवबंद की टीम ने अपने निर्धारित 40 ओवर मैं 8 विकेट गवाकर 233 रन बनाए । बल्लेबाजी मैं देवबंद की ओर से शिवांशु व वर्णित ने 60–60 रन बनाए व अभिजीत ने 49 रनो का योगदान दिया । गेंदबाजी मैं काल्विन एकेडमी की टीम की ओर से हिमांशु ने 3 व सूजस ने 2 व विशाल , अभिषेक , रितिक ने 1–1 विकेट लिए । काल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम को 234 रनो का लक्ष्य मिला । रनो का पीछा करने उतरी काल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 38.1 ओवर मैं 6 विकेट गवाकर 237 रन बनाए और यह मैच 4 विकेट से जीत लिया । बालेबाजी मैं कलविन क्रिकेट एकेडमी की ओर से युवी ने 74 नाबाद व रितिक व अभिषेक ने 40–40 रन बनाए । गेंदबाजी मैं देवबंद की टीम की ओर से पुष्कर व वर्णित ने 2–2 विकेट लिए । इस मैच का मैन ऑफ द मैच युवी रोहिला को चुना गया । इस मौके अध्यक्ष अमर गुप्ता , साजिद उमर , राजीव गुप्ता , राजकुमार राजू , पुण्य गर्ग , सय्यद मशकूर, रवि सिंघल ,परविंदर सिंह , अमित सेठी , पाली कालरा , सत्यम शर्मा , राजीव गोयल , रणधीर कपूर , भावना तोमर , सचिन सैनी , विनय  , शोएब , अर्जुन , रवीश , राजशेखर,प्रिंस, आयुष, आदि मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत