14 मार्च को भूतेश्वर इंटर कॉलेज में होंगा मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन व शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन-रजनीश
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सम्मेलन के संयोजक को शिक्षक नेता रजनीश चौहान ने बताया कि सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष माननीय चेतनारायण सिंह ex MLC मुख्य अतिथि तथा माननीय रामबाबू शास्त्री प्रदेश महामंत्री ex Mlc मुख्य वक्ता होंगे। इस सम्मेलन में प्रदेश में शिक्षकों की छीनती हुई प्रल्बधियों व सरकार के तानाशाही रवैया तथा शिक्षा विभाग के कार्यालय में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को लेकर निर्णायक आंदोलन की भूमिका तय की जाएगी। बैठक को जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह पुंडीर, डॉक्टर के के वर्मा सोम प्रकाश शर्मा संजय शर्मा वीर सिंह तोमर प्रधानाचार्य सतीश कुमार शामली जनपद से आए प्रधानाचार्य चौधरी सुशील, शामली ऊन से आए प्रधानाचार्य हरविंदर सिंह ने भी सम्बोधित किया ||
0 टिप्पणियाँ