Ticker

6/recent/ticker-posts

एच टी सी संस्था ने 100 टीबी के मरीज़ो को पोषण किट वितरित की

 एच टी सी संस्था ने 100 टीबी के मरीज़ो को पोषण किट वितरित की

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शहर की अग्रणी संस्था हेंडस टू केयर वेलफेयर सोसाइटी ने गिल कालोनी मे आयोजित विशेष कार्यक्रम आयोजित करके टीबी विभाग से गौद लिए हुए 100 टीबी के मरीजों को आमंत्रित किया एवम जिला क्षय रिग अधिकारी डा सर्वेश कुमार सिंह, वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला, पी पी एम कॉर्डिंनेतटर परवेन्द्र यादव की उपस्थिति मे गिल कलोनी स्थित एक सभागार मे टीबी के मरीज़ो को पोषण किट वितरित की 

इस मौके पर हेंडस टू केयर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष परम बत्रा, कार्तिक खुराना, विजय दत्ता, नमन सचदेवा,श्वेता बेदी, अशोक छाबड़ा, अनिल गगनेजा, अमरीक बत्रा आदि के अलावा वुमेन सेल,यूथ, मेडिकल सेल, ब्लड डोनेशन सेल, सेवार्थ सेल  के प्रतिनिधि मौजूद रहे, इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने हेंडस टू केयर वेलफेयर सोसाइटी का इस पुनीत कार्य मे सहयोग के लिए आभार जताया, इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एवम एच टी सी मेडिकल सैल के संरक्षक एम पी सिंह चावला ने मिडिया को जनकारी दी कि एच टी सी संस्था जहाँ रोजाना शाम को जिला अस्पताल के बाहर मरीज़ो के तिमारदारो को एक वैन के माध्यम से केवल 10 रूपये प्रति व्यक्ति हेतू घर जैसा भोजन उपलब्ध करवाती है, ब्लड डोनेशन और ब्लड उपलब्ध करवाने मे लोगो को फ्री सेवा देती है,इसके अलावा एम्बुलेंस सेवा के साथ साथ प्रत्येक माह एक कार्यक्रम आयोजित गरीब एवम निराश्रित लोगो को दवाई, राशन भी वितरित करती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धनतेरस पर बाजारों में हुई जमकर धन वर्षा