Ticker

6/recent/ticker-posts

संगठन के द्वारा किए गए संघर्ष से ही निजी स्कूलों का हुआ भुगतान -डॉ0 अशोक

संगठन के द्वारा किए गए संघर्ष से ही निजी स्कूलों का हुआ भुगतान -डॉ0 अशोक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-गंगोह रोड स्थित रुपडी गुर्जर के स्टार पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम के साथ-साथ शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक की अगुवाई में किए गए आंदोलन के परिणाम स्वरूप अथक प्रयास के उपरांत जनपद को आर टी ई का बकाया भुगतान निजी स्कूलों को मिलने की खुशी में डॉक्टर अशोक मलिक का स्कूल प्रांगण में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करने के उपरांत होली मिलन का कार्यक्रम किया गया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि अभी लड़ाई बाकी है निजी स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति सरकार ने आधी अधूरी दी है और अभिभावको का ड्रेस और किताबों का पैसा सरकार एक ही वर्ष का दे रही है जबकि बच्चा पिछले करीब 8-10 वर्षों से स्कूल में पढ़ रहा है पुराने बच्चों का किताबें और ड्रेस का पैसा नहीं दिया गया आज गरीब दुर्बल वर्ग का अभिभावक बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिस कारण जब तक सरकार ड्रेस किताबों का पैसा भुगतान नहीं करेगी तब तक हम बच्चों को बिना ड्रेस बिना किताब के नहीं पढ़ाएंगे बिना ड्रेस और बिना किताब के अधिकतर बच्चे स्कूलों से पलायन कर रहे हैं जिसकी जिम्मेदार मौजूदा सरकार हैप्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष के पी सिंह ने कहा की निजी स्कूलों में जांचों के नाम पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अधिकतर छोटे मंझलें ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में कंप्यूटर ऑपरेटर या लैपटॉप नहीं है  यूडायस प्लस पर बच्चों का डाटा और अध्यापक का डाटा नहीं भरा जा रहा है बच्चों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा तो स्कूलों के सामने संकट पैदा खड़ा हो गया है छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक सैनी महानगर अध्यक्ष गययूर आलम संगठन मंत्री मुजाहिद नदीम दिनेश रूपडी जिला महामंत्री हंस कुमार महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत मास्टर जोरा सिंह मास्टर अनिल सचदेवा मां शिवलाल संदीप कुमार ब्लॉक बलिया खेड़ी अध्यक्ष मुकेश चौधरी मास्टर भोपाल सिंह उनाली वाजिद अली गंगोह कुलदीप कुमार मास्टर अमित कुमार श्रीमती पूजा मीनाक्षी शिवानी अर्चना श्रीमती प्रिया श्रीमती प्रियंका श्रीमती संगीता श्रीमती प्रीति श्रीमती भावना श्रीमती नीलम मानसी रिया भारती सिमरन फराना बुशरा आदि उपस्थित रह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मा0 मुख्यमंत्री जी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र