Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ0 दिव्या भटेजा शाह ने किया रक्तदान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ0 दिव्या भटेजा शाह ने किया रक्तदान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट से जुडी डॉ0 दिव्या भटेजा शाह ने रक्तदान कर सभी महिलायो से रक्तदान करने का आग्रह किया, डॉ0 दिव्या ने बताया की वह पिछले पांच वर्षो से लगातार रक्तदान कर रही हे, ज़ब महिलायो फाइटर जीत चला सकती हे, चाँद पर पहुंच सकती हे तो रक्तदान करने मे क्यों पीछे रह जाती हे महिला दिवस पर किया गया रक्तदान स्व रक्तदाता पार्थ महेश्वरी के लिए समर्पित किया!

सरक्षक नीरू सिंह व प्रीति भाटिया ने बताया की महज़ नारी के सम्मान में तारीफ़ों के पुल बांधने से नारी का सम्मान नहीं हो जाता। देखिये ज़रा किसी भी अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में भी झाँककर। देखिये उस प्रसूता को जिसने हाल ही में एक नवजात को जन्म दिया है और छटपटा रही है रक्त की कमी से। क्या वह नारी नहीं है ? क्या वह आपके सहयोग की हकदार नहीं है? इसलिए महिलायो के साथ पुरुषो को भी भारी संख्या मे रक्तदान क़रना चाइये तभी हम सब मिलकल रक्त की कमी को दूर क़र पाएंगे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक