Ticker

6/recent/ticker-posts

मा0 मुख्यमंत्री जी ने 1100 अन्नपूर्णा भवनों मॉडल उचित दर दुकानों का किया लोकार्पण

मा0 मुख्यमंत्री जी ने 1100 अन्नपूर्णा भवनों मॉडल उचित दर दुकानों का किया लोकार्पण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में नवनिर्मित 1100 अन्नपूर्णा भवनों मॉडल उचित दर दुकानों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 79000 उचित दर दूकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ भी किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण एवं ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के शुभारम्भ अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 10 उचित दर विक्रेताओं को अन्नपूर्णा भवन की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गयी।

जनपद में ग्राम ककराला ब्लॉक बलिया खेड़ी में माननीय पूर्व विधायक श्री जगपाल सिंह के द्वारा अन्न पूर्णा भवन का उद्घाटन किया गया। अब उचित दर विक्रेताओं के द्वारा नए बने सरकारी भवन से ही राशन का वितरण किया जाएगा। जिससे उचित दर विक्रेता की आय बढ़ेगी और जनसामान्य को इसका लाभ मिलेगा।जिला पूर्ति अधिकारी श्री मनीष कुमार ने बताया कि जिले में 75 माॅडल अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण होना है, जिनमें से आज 15 दुकानों का मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकार्पण किया गया है। इन दुकानों पर जन सुविधा केन्द्र समेत 35 अन्य प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं