Ticker

6/recent/ticker-posts

चौधरी अजीत सिंह किसानों के सच्चे हितेषी व मसीहा थेl-चौधरी नीरपाल सिंह

 चौधरी अजीत सिंह किसानों के सच्चे हितेषी व मसीहा थेl-चौधरी नीरपाल सिंह

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-हकीकत नगर स्थित रालोद कार्यालय पर स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की 85 वी जयंती के उपलक्ष में उनके चित्र पर राष्ट्रीय खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई 

स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की 85 वी जयंती के अवसर पर रालोद के खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने  कहा कि चौधरी अजीत सिंह किसानों के सच्चे हितेषी व मसीहा थेl स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह का जन्म 12 फरवरी सन 1939  को हुआ चौधरी अजीत सिंह विदेश में पढ़ाई करके विदेश में ही अपनी नौकरी कर रहे थे। सबसे पहले वह राज्यसभा सांसद बने उसके बाद नौ बार सांसद रहे। व केंद्र सरकार में कृषि मंत्री बने खाद्य मंत्री बने और नागरिक उद्द्यान्न मंत्री बने मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने अनेकों किसानों के हित में फैसले लिए जब वह  केंद्र सरकार में खाद्य मंत्री थेव तो मिल की दूरी 25 किलोमीटर से घटकर 15 किलोमीटर करने का काम किया। गांव का विकास और किसान का हित तथा  विरासत को मजबूत बनाना उनके राजनीतिक एजेंडे का मुख्य मुद्दा रहा।  किसानों को ट्रैक्टर खरीदने में 14 से 18% ब्याज देना पड़ता था। जिसको घटवाने का काम किया। चौधरी अजीत सिंह छोटे राज्यों के हमेशा पक्षधर रहे श्रद्धये चौधरी अजीत ने चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ते। हुए हमेशा किसान हित देशहित और समाज हित में अनेकों कार्य किये। उन्होंने कांग्रेस सरकार में उदडडयन मंत्री रहते हुए अपने राजनीतिक कैरियर दांव पर लगाकर जाट बिरादरी को केंद्र में आरक्षण दिलाने का ऐतिहासिक काम कराया। चौधरी अजीत सिंह के  गरीब किसान मजदूर के लिए कराए गए अनेकों कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।इस दौरान चौधरी अर्जुन सिंह,चौ अरविन्द मलिक, रिंकू सोनकर,राजदीप ढाका,सतीश चौधरी,नरेंद्र सिरोही, मो आरिफ,कमल सोनकर आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक