Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत मे इलाज करवाना विदेशों से सस्ता- डॉ कलीम अहमद

भारत मे इलाज करवाना विदेशों से सस्ता- डॉ कलीम अहमद

आंत,लीवर,किडनी,गर्भाशय के कैंसर की रोबोटिक सर्जरी पर आईएमए हाल में व्यख्यान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- रोबोटिक सर्जरी से कैंसर के मरीजो के जटिल ऑपरेशन जो पहले विदेशों में होते थे,अब अपने देश मे ही होने लगे है।इसमें कोलोन कैंसर,लिवर कैंसर,अग्नाशय कैंसर, आदि की सर्जरी मुख्य रूप से हो रही है,इसमें सबसे ज्यादा फायदा ये है कि मरीज को 2 से 3 दिन में ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है

मोहाली से आये रोबोटिक सृजन डॉ जितेंद्र रोहिला ने आईएमए हाल में आयोजित चिक्तिसको की सेमिनार में रोबॉटिक सर्जरी पर संबोधित करते हुए कहा कि रोबोटिक सर्जरी से कैंसर के मरीजो के जटिल ऑपरेशन जो पहले विदेशों में होते थे,अब अपने देश मे ही होने लगे है।इसमें कोलोन कैंसर,लिवर कैंसर,अग्नाशय कैंसर, आदि की सर्जरी मुख्य रूप से हो रही है,इसमें सबसे ज्यादा फायदा ये है कि मरीज को 2 से 3 दिन में ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है और मरीज को बाद में कोई कमजोरी नही रहती है ना ही मरीज को खून चढ़वाना पड़ता है।इसमें हाइपेक विधि का इस्तेमाल करने से ऑपरेशन के बाद मरीज की उम्र 10-15 साल तक बढ़ सकती है।मोहाली से ही आयी डॉ श्वेता तलहन ने गर्भाशय के कैंसर की रोबोटिक सर्जरी की नवीनतम जानकारी दी और कैसंर की रोकथाम के लिए एचपीवी वेक्सिनेशन की भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही कैंसर होने के अन्य कारण भी बताएं।रोबोटिक सर्जरी से गर्भाशय कैंसर की सर्जरी से महिला की भविष्य में माँ बनने की संभावना पर भी जानकारी दी। मोहाली के ही डॉ रोहित दधवल ने युरोसर्जरी पर व्याख्यान दिया और किडनी,प्रोस्टेट, पेशाब की थैली आदि के ऑपरेशन की जानकारी आई एम ए के चिक्तिसको को दी।उन्होंने बताया की अब भारत के बड़े चिक्तिसा केंद्रों पर रोबोटिक सर्जरी के सभी विशेषज्ञ उपलब्ध  है इस प्रकार की सर्जरी में किसी तरह के दुष्परिणाम की संभावना कम रहती है। कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद ने आये हुए विशेषज्ञ चिक्तिसको का धन्यवाद करते हुए बताया कि विदेशों में उपलब्ध चौथी पीढ़ी (फोर्थ जेनेरेशन)के उन्नत रोबोट्स अब भारत मे रोबोटिक सर्जरी में इस्तेमाल हो रहे है जिसमे आने वाले दिनों में और विकसित तकनीक का फायदा मरीजो को मिलेगा,भारत मे इलाज करवाना विदेशों से सस्ता है इसलिए अब भारत मे हेल्थ टूरिस्म भी बढ़ रहा है यहां आकर लोग अपनी जटिल सर्जरी करवा रहे है। डॉ सौंम्य जैन,डॉ प्रवीण शर्मा, ने आइएमए के स्पोर्ट्स वीक की जानकारी दी। डॉ संजीव मित्तल ने कार्यक्रम का संचालन किया इस दौरान डॉ विकास अग्रवाल,डॉ रोबी गुप्ता,डॉ विनीता मल्होत्रा,डॉ नूतन उपाध्याय, डॉ मोहन पांडे,डॉ रविकांत निरंकारी,डॉ अनुपम मलिक,डॉ डी के गुप्ता,डॉ राहुल सिंह,डॉ आर एस पंवार,डॉ रिक्की चौधरी, डॉ सी एम कमाल,डॉ मनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का हुआ तबादला ,जनपद भदोही के बने पुलिस अधीक्षक