Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला शिक्षकों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा-संजय कौशल

 महिला शिक्षकों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा-संजय कौशल

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान- महिला शिक्षक संघ से जुड़ी महिला शिक्षक पदाधिकारियों ने आज पूर्व जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह के नेतृत्व में ब्लाक  संसाधन केन्द्र रामपुर मनिहारान (बीआरसी) केन्द्र पहुंचकर बीइओ संजय कौशल से शिष्टाचार भेंट की तथा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया तथा महिला शिक्षक संघ अपनी समस्याओं से अवगत कराया। 

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह ने बीइओ संजय कौशल को अवगत कराया कि महिला शिक्षक को अभी हाल ही में मान्यता मिली है। संघ महिला शिक्षिकाओं के हितों के लिए कार्य करता है तथा महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षक संघ से जुड़ी महिला शिक्षकों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।बीआरसी प्रभारी संजय कौशल ने महिला शिक्षक संघ को पूर्ण आश्वासन दिया कि उनके स्तर से संघ को पूर्ण सहयोग किया जायेगा तथा किसी भी समस्या का निराकरण प्राथमिकता पर कराया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष रामपुर मनिहारान बबली देवी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू कपिल, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिसौदिया, मीनाक्षी, नीतू सिंह आदि शामिल रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं