नकुड क्षेत्र में महिला को गोली मार फरार हुए बदमाश के साथ हुआ पुलिस का आमना सामना
रिपोर्ट-अनूप धीमान
सहारनपुर-थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार व थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार एवम उनकी पुलिस टीम का बाईक सवार बदमाश से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में,गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा आम का बाग,बदमाश के साथ हुई जबरदस्त मुठभेड़ में,बदमाश द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार बचे बाल बाल,इसी क्रम में बदमाश को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए जैसे ही दोनों थानों की पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा हेतू गोली का जवाब गोली से दिया,तो 25 हजारी इनामी बदमाश कादिर निवासी बीरखेड़ी पुलिस की गोली से हुआ घायल।जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।
कुख्यात बदमाश कादिर थाना नकुड में एक महिला को गोली मारकर फरार था,जिसकी तलाश मे थाना नकुड पुलिस के अलावा जिले भर की पुलिस लगी थी।पकड़े गये बदमाश के कब्जे मोके से अवैध असलहा,मोबाइल फोन व बाईक भी बरामद की गई।आपको बता दें,कि कल देर रात लगभग 12,00 बजे थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नवीन भाटी,कांस्टेबल अमित तथा भूपेंद्र के साथ देहरादून रोड बिहारीगढ़ फतेहपुर हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार को एक बाईक सवार बदमाश के इधर से ही गुजरने की सूचना मिली,तो धर्मेन्द्र कुमार ने पुरी पुलिस टीम के साथ फतेहपुर बिहारीगढ हाईवे स्थित शाकुम्भरी कालेज के पास बदमाश की धरपकड मोर्चा सम्भाल लिया,कि तभी मोटर साकिल सवार 1 सदिंग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा जैसे ही रूकने का ईशारा किया गया,तो मोटर साईकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करता हुआ बिहारीगढ की और भाग खड़ा हुआ थानाध्यक्ष फतेहपुर धर्मेन्द्र कुमार द्वारा तत्काल बिहारीगढ थाना प्रभारी विनोद कुमार को जैसे ही सूचना दी गई,तो थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने भी अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौधरी,कांस्टेबल लवलेश व हर्ष के साथ बदमाश का पीछा किया गया,तो मीरपुर के पास बदमाश आम के बाग में छिपा गया,जहां पर दोनों थानों की पुलिस ने उसे जैसे ही घेरा,तो स्वंय को दोनो ओर से पुलिस से घिरा देख आम के बाग में छिपे बदमाश कादिर,द्वारा पुलिस टीम पर एक बार फिर फायरिंग की गई,बदमाश द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार बाल बाल बचे,पुलिस टीम ने भी ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए आत्मर्क्षार्थ हेतू जैसे ही जवाबी फायरिंग की,तो यह 25 हजारी इनामी बदमाश कादिर पुत्र मदन उर्फ इरशाद निवासी बीरखेडी थाना नकुड घायल हो गया,बदमाश को उपचार हेतु तत्काल चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया।आपको यह भी बता दें,कि पकड़ा गया बदमाश कादिर थाना नकुड़ पर आईपीसी की धारा 323/504/506/307 के पंजीकृत एक मामले में वांछित चल रहा था,जिसने अभी हाल ही मे ग्राम टिडौली निवासी महिला को गोली मारी थी,और फरार हो गया था।जिसकी तलाश में थाना नकुड पुलिस सहित पुरे जिले की पुलिस लगी थी।पकड़े गए बदमाश कादिर के कब्जे मोके से एक बाईक,मोबाइल फोन,एक देशी तमंचा 2 जिंदा एवम दो खोखा कारतूस बरामद किए गए।
0 टिप्पणियाँ