जनता ने जो प्यार, सम्मान और सहयोग किया वो हमेशा याद रहेगा-योगेश चन्द्र गौतम
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी योगेश चन्द्र गौतम का स्थानांतरण तीतरो कोतवाली में किए जाने पर स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।रविवार को कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में स्टाफ ने उनका फूल मालाओं से सम्मान किया।इस दौरान इंस्पेक्टर योगेश चंद गौतम ने कहा कि रामपुर मनिहारान क्षेत्र की जनता शांतिप्रिय व क़ानून का पालन करने वाली और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने वाली है।यहाँ की जनता ने जो प्यार, सम्मान और सहयोग किया वो हमेशा याद रहेगा।मैं यहाँ के लोगों से सहयोग और अपनेपन की वो भावना ले जा रहा हूँ जो सदा याद रहेगी।यहाँ की मिट्टी में मुहब्बत और भाईचारा है जो सबसे अनमोल है।अति0 कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि इंस्पेक्टर योगेश गौतम साहब और पब्लिक के बीच बहुत अच्छा रिश्ता देखा है।योगेश गौतम साहब का व्यवहार इतना अच्छा है कि पहली बार मिलने वाले को भी बरसों पुराने सम्बंध लगते हैं।ऐसे अधिकारी जनता में लोकप्रिय हो जाते हैं और अपराधियों पर लगाम लगाने में भी सक्षम होते हैं। इस दौरान अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी अमित सिंह,एसआई अरविंद सिंह,जसबीर सिंह आदि स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ