हिंदी का पेपर देखकर छात्र व छात्रों के चेहरे खिले, पेपर को सरल बताया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
बीएचएस इंटर कॉलेज में हिंदी का प्रश्न पत्र देकर आये छात्र व छात्राओं ने पेपर को आसान बताते हुए अपनी खुशी का इजहार किया Iहिंदी का प्रश्न पत्र देकर आई छात्रा स्वाति ने बताया उनका हिंदी का पेपर बहुत अच्छा हुआ है, पेपर बहुत आसान था उन्होंने हिंदी का प्रश्न पत्र लगभग पूरा किया है । उन्हें उम्मीद है कि हिंदी के पेपर में उनके बहुत अच्छे नंबर आएंगे । छात्रा प्रीति ने बताया कि हिंदी का प्रश्न पत्र उन्होंने बहुत ही अच्छा किया है, उन्होंने हिंदी के पेपर को बहुत आसान और सरल बताया । उन्होंने कहा कि हिंदी का आसान पेपर आने से उनके हिंदी में बहुत अच्छे अंक आएंगे ।छात्र अंशु कुमार ने बताया की हिंदी का प्रश्न पत्र उनका बहुत ही अच्छा गया है । उन्होंने पेपर के लिए पहले से ही बहुत तैयारी की हुई थी । हिंदी के पेपर को आसान बताते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके हिंदी के पेपर में बहुत अच्छे अंक आएंगेI इनके अलावा भी हिंदी का पेपर देकर आए छात्र व छात्राओं के चेहरे जहां खिले हुए दिखाई दिए वहीं छात्र-छात्राओं ने हिंदी के प्रश्न पत्र में अच्छे अंक आने की बात भी कहीं ।
0 टिप्पणियाँ