थाना चिलकाना पुलिस टीम के साथ भिड़े बदमाशो से,हुआ आमना सामना
रिपोर्ट-अनूप धीमान
सहारनपुर-थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े बदमाशों से,इस आमने सामने भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल,दूसरा फरार।जिसके कब्जे मोके से अवैध असलहा एवम बाईक हुई बरामद।
जब चिलकाना पुलिस टीम गश्त पर थी,तो सूचना पर साईफन पुलिया से रावणपुर वाले रास्ते पर वांछित अपराधी की तलाश हेतु चैकिंग की जा रही थी,कि अचानक चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक मोटर साईकिल पर सवार दो सदिंग्ध व्यक्ति समीप आते दिखाई दिये,जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया,तो दोनो बदमाशो ने मोटर साईकिल से मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बदमाशों को घेर घोटकर आत्मसमर्पण हेतु ललकारा गया,तो बदमाशो ने अचानक से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश को दाहिने पैर में गोली लगी,जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया,इसका एक अन्य साथी रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा।घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया गया,फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की काम्बिंग लगातार जारी रही।घायल/गिरफ्तार बदमाश की पहचान भूरा उर्फ बुरान पुत्र ईऱफान निवासी दुमझेडा के रूप में हुई है,बता दें,कि भूरा उर्फ बुरान उपरोक्त थाना चिलकाना पर पंजीकृत धारा 307 मे अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के अभियोग का वांछित एवं 25,000 का ईनामी अभियुक्त भी है,अभियुक्त बुरहान पर जनपद सहारनपुर एवं हरियाणा राज्य में लूट, हत्या, पशु चोरी के लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना चिलकाना से रजिस्टर्ड गैंगलीडर भी है।
0 टिप्पणियाँ