राहुल की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में तेजस्वी यादव हुए शामिल,गाड़ी का स्टीयरिंग थाम संभाली कमान
राहुल गांधी की शान में तेजस्वी ने पढ़ी कसीदे,कहा देश जोड़ने का काम कर रहे हैं राहुल
रिपोर्ट- अमित मोनू यादव
सहारनपुर-पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए और इस समय राहुल गांधी की यात्रा बिहार के सासाराम में है. सासाराम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव यात्रा में शामिल हुए. तेजस्वी यादव इस दौरान राहुल गांधी के 'सारथी' के रूप में नजर आए. तेजस्वी यादव कार चला रहे थे, और बगल की सीट पर राहुल गांधी बैठे हुए थे. सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने किसानों के साथ बातचीत भी की आपको बता दे कि किसानों ने आज भारत बंद का अह्वान किया है."
तेजस्वी यादव ने की राहुल गांधी की शान में जमकर कसीदे पढ़ी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव आज राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में आए। इस अवसर उन्होंने ने कहा कि हम राहुल गांधी जी का स्वागत करते हैं. तेजस्वी यादव ने आगे कहा की राहुल देशभर में घूम कर देश को जोड़ने का काम रहे हैं, ये बहुत जरूरी है. आप सब को उनका साथ देना चाहिए। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को एक एसयूवी कार में बैठे देखा गया, जो धीरे-धीरे चल रही थी. इस दौरान राहुल गांधी ने शहर की मुख्य सड़क पर एकत्रित उत्साही भीड़ की ओर हाथ हिलाया. स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध होकर राहुल गांधी को देख रहे थे. विपक्षी 'महागठबंधन' के दोनों नेता शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे कैमूर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यूपी में आज शाम प्रवेश करेगी भारत जोड़ों न्याय यात्रा कांग्रेस की भारत जोड़ों न्याय यात्रा आज शाम चंदौली से यूपी में एंट्री करेगी. उसके बाद वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन होते हुए झांसी जाएगी. झांसी से यह यात्रा एमपी में प्रवेश करेगी।
0 टिप्पणियाँ