Ticker

6/recent/ticker-posts

आबादी के निकट खुले नालों को कवर कराएं-नगरायुक्त

आबादी के निकट खुले नालों को कवर कराएं-नगरायुक्त

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान ने शहर में आबादी के निकट जहां नाले खुले हैं वहां नालों को स्लैब रखवाकर कवर कराने तथा नालों के टूटे किनारों को ठीक कराने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए हैं। उन्होंने सीवर लाइन वाली कॉलोनियों व मुख्य मार्गो पर मेन हॉल के टूटे ढक्कनों को ठीक व व्यवस्थित कराने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने जनसुनवाई के दौरान आज आई शिकायतों का निस्तारण और गत सप्ताह आई शिकायतों की समीक्षा करते हुए दिए। आज कुल चार शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से तीन शिकायतों का निस्तारण तत्काल कराया गया।

वार्ड 46 के कुछ घरों तथा राघवपुरम में पानी में मिट्टी आने की शिकायत पर जलकल विभाग को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि वहां रिबोर या नया टयूववैल लगाया जा रहा है तो तब तक प्रभावित क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराएं। उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना निगम का दायित्व है। वार्ड 33 की सीवर लाइन समस्या के सम्बंध में उन्होंने जलनिगम से प्रगति की जानकारी लेने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कहा कि जनसुनवाई में आयी जिन शिकायतों के निस्तारण या कार्य पूरा करना दर्शाया जाए उनकी आख्या के साथ कार्य पूर्ण होने के फोटो भी मंगाए जाएं। नगरायुक्त ने ईईएसएल द्वारा स्ट्रीट लाइट में सुधार की समीक्षा करते हुए और अधिक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने नाले-नालियों पर अवैध कब्जा ना होने देने के भी निर्देश दिए। आज जनसुनवाई के दौरान आयी शिकायतों के दौरान वार्ड 60 राज कॉलोनी के अब्दुल जब्बार ने स्ट्रीट लाइट ठीक कराने का प्रार्थना पत्र दिया जिस पर ईईएसएल कंपनी के इंजीनियर को अवगत कराकर लाइट ठीक करा दी गयी। वार्ड 32 खानआलमपुरा निवासी ने अपनी गली में सड़क व नाली की साफ सफाई कराने की गुहार लगायी,जिस पर सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी भेजकर तुरंत सफाई करा दी गयी। वार्ड 52 नवाब गंज के सतीश कुमार ने गृहकर जलकर का बिल ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक द्वारा सम्बंधित भवन का निरीक्षण कर संशोधित बिल जारी कर दिया गया। वार्ड 70 पुल कम्बोह के डॉ. मानव खन्ना ने पानी की पाइप लाइन लीकेज की शिकायत की,जिस पर जलकल विभाग ने अवर अभियंता को स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई करने को कहा। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय सहित निगम के सभी अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पाइनवुड स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित