प्रधानमंत्री की योजनाओं से करोड़ों लोगों का जीवन स्तर सुधरा-महापौर
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
पार्षद सुलेख चंद के संयोजन में नवीन नगर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर डॉ.अजय कुमार ने कहा कि 2047 में निश्चित ही प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प पूरा होगा और भारत विकसित राष्ट्र बनकर उभरेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने कल्पना से भी आगे जाकर विकास किया है। प्रधानमंत्री की विशेष योजनाओं के चलते ही देश के करोड़ों लोगों का जीवन स्तर सुधरा है और ऊपर उठा है। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार कर रहे हैं। इससे पूर्व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व पीओ डूडा ने प्रधानमंत्री द्वारा लोगों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए चलायी जा रही 17 विशेष योजनाओं से लोगों को अवगत कराया और योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। मानकमऊ में भाजपा महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सबसे बड़ा परिवर्तन यह है कि पहले लोग योजनाओं को जानने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाते थे आज अधिकारी योजनाओं को लेकर लोगों के द्वार तक पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ही 18 हजार गांवों में लोगों के घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया है। भाजपा के महानगर महामंत्री शीतल विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के राज में योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ समाज के आखिरी पायदान पर खडे़ लोगों तक पहुंच रहा है, पहले बिचौलिए लाभ की आधी से ज्यादा रकम डकार जाते थे लेकिन अब कोई बिचौलिया बीच में नहीं है। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र लाला, पूर्व प्रधान अजब सिंह व मुरारी खेतान ने भी सम्बोधित किया।
0 टिप्पणियाँ