Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय रेडियो प्रेजेंटर मोहतरम श्री अमीन सायानी को उनके इंतकाल पर श्रद्धांजलि

अंतरराष्ट्रीय रेडियो प्रेजेंटर मोहतरम श्री अमीन सायानी को उनके इंतकाल पर श्रद्धांजलि

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नेशनल मेडिकल कालेज में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे एमएमसी के  संरक्षक मशहूर मारूफ रेडियो प्रेजेंटर एवम बिनाका गीत माला के कन्वेनर 91 वर्षीय श्री अमीन सायानी को सभी ने अपनी हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित की 

प्रिंसिपल डॉक्टर असलम ने कहा कि अमीन भाई ने देवबंद के कारी कमरुद्दीन साहिब से कुरान पढा वो सहारनपुर 2 दिन रहे उन्होंने यहां पर पदम विभूषण मौलाना वहीदुद्दीन खां से मुलाकात की और कुरान को कैसे समझे उनसे सीखा और फिर फिल्म इंडस्ट्री में पवित्र कुरान लोगो को निशुल्क उपहार स्वरूप बांटते रहे  डॉक्टर असलम को कई बार अपने मुंबई आवास पर आमंत्रित किया तथा हमेशा सेंटर ऑफ पीस एंड स्पिरिट्यूलिटी की तारीफ करते रहे। दरअसल वो एक सीधे साधे इंसान थे मौलाना से इतने प्रभावित हुए कि वो सारी रात मौलाना से कुरान के मुताल्लिक बाते करते रहे।कुमारी आकांक्षा, श्रीमती रेणु ,मसरूर अहमद और सचिन आदि ने भी उनकी सेवाओं को सराहा।अंत में डॉक्टर असलम ने सभी का धन्यवाद दिया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण