Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक देवेंद्र निम व चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने किया सीसी सड़क का शिलान्यास

 विधायक देवेंद्र निम व चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने किया सीसी सड़क का शिलान्यास 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के अंतर्गत करीब 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम व नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने सँयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने से राहगीरों को काफी राहत मिलेगी।

बुधवार को नगर पंचायत द्वारा नगर में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धन राशि से शहरी पुलिया से बड़गांव मार्ग को जोड़ने वाली करीब 500 मीटर सड़क का कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है। इस दौरान विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार प्रदेश की दिशा व दशा को सुधारने का काम कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास और सब के विश्वास के मूल मंत्र पर काम रही है।सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास परख योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर कुलदीप बालियान ने कहा की नगर में विकास कार्य अपनी प्रगति पर हैं। नगर को स्वच्छ सुंदर बनाना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी से नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की है। इसदौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय पाल सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सैनी,संजय चेयरमैन,भाजपा नेता प्रदीप चौधरी,चौधरी देवराज, सभासद अमन वाल्मीकि,अब्दुर्रहमान, सचिन रोहिला,मुजीबुर्रहमान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं