Ticker

6/recent/ticker-posts

राहुल गाँधी की न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में जनपद से कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल

 राहुल गाँधी की न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में जनपद से कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मुरादाबाद पहुँचकर राहुल गांधी जी की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" में शामिल हुए और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए आगरा के रास्ते राजस्थान के धौलपुर में प्रवेश तक अपने नारे, "जारी रहेगा यह संघर्ष, न्याय का हक मिलने तक" को बुलंद आवाज में लगाते रहे। 

 कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए यात्रा में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम उस ऐतिहासिक यात्रा के हिस्सा बने जिसका मकसद देश के किसानो, मजदूरो, युवाओं, व्यापारियों, महिलाओं आदि सहित विभिन्न वर्गो के नागरिकों को न्याय दिलाना है । चौ. मुजफ्फर  ने कहा कि राहुल जी की इस मुहिम में उनके साथ देश के लाखो युवा व नागरिक कदम से कदम मिलाकर चल रहे है और हम सभी देश के नागरिकों के हक्कों की इस लड़ाई में हमेशा संघर्ष के लिए कृतसंकल्पित है । यात्रा में दोनों अध्यक्षों चौधरी मुजफ्फर व वरुण शर्मा के साथ जिला व महानगर से बडी संख्या में  कांग्रेस पदाधिकारीगण, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, प्रदेश सचिव राहत खलील,  पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, युवा  कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिला, बलियामखेड़ी ब्लाक अध्यक्ष रिजवान अहमद, शाहज़ेब प्रधान, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, युवा कांग्रेस नेता दीपक सैनी आदि सभी अपने-अपने साथियों के साथ मुरादाबाद से यात्रा में शामिल हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसजन दिया धरना