Ticker

6/recent/ticker-posts

पीकी में शोभायात्रा व घुन्ना में प्रतिमा स्थापित कर मनाई संत रविदास जयंती

 पीकी में शोभायात्रा व घुन्ना में प्रतिमा स्थापित कर मनाई संत रविदास जयंती

रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर-बेहट रोड स्थित गांव  पीकी में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर्व पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान, शीशराम प्रधान व पत्रकार एसडी गौतम ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। 

शोभायात्रा में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर, तथागत गौतम बुद्ध की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा में चल रही संगत के गगनभेदी जयकारे व बैंड द्वारा संगीत से माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान पुलिस बल समेत एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, शीशराम प्रधान, राकेश पुंडीर, रोबिन खुराना, प्रिंस, सतीश, विमल, राजेंद्र, मांगेराम, वीरेंद्र, धीरज, नरेश, सुमित, प्रेम, सचिन, विनोद व सुमेंद्र समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे। वही गांव घुन्ना महेश्वरी में जयराम गौतम प्रधान के सौजन्य से संत शिरोमणी सतगुरु रविदास जी महाराज की संगमरमर की प्रतिमा गांव में परिक्रमा कर धूमधाम से स्थापित की गई। विचार रखते हुए जयराम गौतम प्रधान ने सभी से गुरुजी के विचारो पर चलने की बात कही। इस दौरान सन्नी गौतम, शिवम खेवडिया, सागर गौतम, मनीष कुमार व सक्षम गौतम समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा