Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के सीएम को ज्ञापन भेजकर टोल बैरियर पर पत्रकारों के वाहनों को छूट दिए जाने की मांग की।

यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुशील कपिल और महानगर अध्यक्ष काशिफ़ खान की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुशील कपिल और महानगर अध्यक्ष काशिफ़ खान ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, लेकिन उसे किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। दिन रात अपना कीमती वक्त देकर समाचार संकलित करता है। शहर के पत्रकारों को इस दौरान देहात क्षेत्र और देहात क्षेत्र के पत्रकारो को शहर मुख्यालय तक अनेक बार चार पहिया वाहनों से पहुंचना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें मिडिया संस्थान से किसी भी तरह का भत्ता (खर्चा) आदि नहीं मिलता, ऐसी स्थिति में रास्ते में पड़ने वाले राष्ट्रीय / राज्य राजमार्ग के टोल बैरियरों पर अपनी जेब से टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि आप पत्रकारों की दयनीय दशा को ध्यान में रखते हुए जिले की सीमा क्षेत्र में पड़ने वाले राष्ट्रीय/राज्य राजमार्ग के टोल बैरियरों पर टोल टैक्स में छूट दिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान डीएम सहारनपुर दिनेश चंद्र ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान उपजा के जिला उपाध्यक्ष सैय्यद अथर हुसैन, अज़हर खान, विनोद कश्यप, ज़िला प्रवक्ता एम०ए० खान, सचिव नीलम सैनी, मसूद राणा, विशाल कश्यप, महानगर उपाध्यक्ष बिलाल खान, मोनू कुमार, महानगर सचिव साजिद राजपूत, सुनील वर्मा, शाकिर राजपूत, आनंद कुमार, सलीम समानी, मोहम्मद तोहिद, शमीम अहमद, मुकेश गिरी . आशिफ अंसारी .दिनेश सैनी. मोहमद अशजद. अवनीश धीमान .सतीश शर्मा. आदि दर्जनों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापार बंधु की बैठक हुई आयोजित