Ticker

6/recent/ticker-posts

हवन पूजन और मंत्रोच्चार के साथ हुआ भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

हवन पूजन और मंत्रोच्चार के साथ हुआ भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली मार्ग पर आज हवन पूजन और मंत्रोच्चार के साथ लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। 

उद्घाटन के पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार में लोनिवि मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार आज लोकसभा चुनाव कार्यालय खोला गया है। आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से यह कार्यालय का उद्घाटन आज किया गया। इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा सहारनपुर लोकसभा को विशाल अंतर से जीतेगी और पूरे देश में 400 से अधिक सीट जीत कर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है उसको देखते हुए देश की जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। पिछले 10 वर्षों में अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिनकी कल्पना नही की जा सकती थी और जिसके लिए लोग बोलते थे कि ऐसा होना असंभव है। चाहे धारा 370 हटाने की बात हो, ट्रिपल तलाक से निजात हो, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की बात हो या फिर देश की अर्थव्यवस्था को पांचवे नंबर पर ले जाना हो यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है।कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, विधायक राजीव गुम्बर, देवेंद्र निम, महापौर डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, पूर्व महापौर संजीव वालिया, राकेश जैन, हेमंत अरोड़ा, अमित गगनेजा, गौरव गर्ग, गुरप्रीत बग्गा, अभय राणा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगरायुक्त ने किया गौशाला व नंदीशाला का किया निरीक्षण