भारतीय किसान यूनियन पथिक ने मनाई विजय सिंह पथिक जी की जयंती
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
भारतीय किसान यूनियन पथिक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा की विजय सिंह पथिक का असली नाम भूप सिंह गुर्जर था लेकिन 1915 में लाहौर षड्यंत्र मामले में भूप सिंह का नाम आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर विजय सिंह पथिक कर लिया था विजय सिंह पथिक का जन्म 27 फरवरी 18 82 में गुलावठी जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में हुआ था इनके पिता का नाम हमीर सिंह व माता का नाम कमल कुमारी था विजय सिंह पथिक ने 1920 में बिजोलिया किसान आंदोलन की शुरुआत की थी राजस्थान में किसान आंदोलन की लहर चल पड़ी थी जिससे ब्रिटिश सरकार डर गई थी उन्होंने किसानों के 84 में से 35 लागते माफ कर दी थी महात्मा गाँधी जी ने विजय सिंह पथिक जी के बारे में अपनी किताब मे कहा था की विजय सिंह पथिक एक सिपाही की तरह काम करता था उन्होंने जीवन पर्यंत निडर होकर काम किया भारत सरकार ने विजय सिंह पथिक की स्मृति में डाक टिकट भी जारी किया 28 मई 1954 में भारत के 1 प्रमुख स्वतंत्र सेनानी विजय सिंह पथिक चिर निद्रा में सो गए थे पथिक जी के नेतृत्व में चलाए गए बिजोलिया आंदोलन को इतिहासकार देश का पहला सत्याग्रह मानते हैं विजय सिंह पथिक स्वतंत्रा सेनानी से किसानों और युवाओं को प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए विजय सिंह पथिक जी की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती में पूर्व बसपा जोन कोडिडेटर विनोद पंवार,अपना दल जिलाध्यक्ष राजकुमार,दीपक एडवोकेट,मदनपाल सिंह, पिरथी सिंह, सचिन चौधरी, जयपाल चौहान, नीटू विपिन एडवोकेट,अनीस चौधरी, सागर चौधरी, नीटू ,नीरज चौधरी, युवा राष्ट्रीय महासचिव नवीन पोसवाल ,प्रभारी मदनपाल सिंह ,विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह ,प्रदेश महासचिव पिरथी सिंह, तकी चौधरी मंडल उपाध्यक्ष,राहुल गुर्जर,जयपाल चौहान प्रदेश संगठन मंत्री , देशराज राणा तहसील अध्यक्ष बेहट ,सोमपाल स्वामी नकुड तहसील अध्यक्ष , ब्रह्मदत्त सैनी ,अल्पसंख्यक मोर्चा सहारनपुर जिला अध्यक्ष गुड्डू ,भानु प्रताप सिंह , चौधरी प्रीतम सिंह ,अमित शर्मा, राकेश भारद्वाज ,सुभाष राणा , सहारनपुर नगर अध्यक्ष , जसवीर प्रधान जिला महासचिव , सुभाष लंबरदार जॉनी कलरपुर,नीरज गुर्जर सुभाष राणा आबिद हसन नासिर बिजेंदर आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ