Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव मेरकी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रतिभा का किया प्रदर्शन

ग्लोकल विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव मेरकी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रतिभा का किया प्रदर्शन 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती की प्रेरणा से  ग्लोकल विश्वविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 'मेराकी' का तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस वार्षिकोत्सव का आयोजन कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। 

इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय  के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा, डीन अकादमिक अफेयर प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार, सहित आयोजन समिति के डॉ. संजीव कुमार, डॉ. शोभा त्रिपाठी, डॉ. सरवर रहमान  डॉ. बिलाल अहमद, शेख अब्दुल वासे, सय्यद बशारत, राश्दा रहमान, परवीन कुमार, शाहबाज़ खान, सुफियान मिर्जा, खुशबु कौसर, मुर्तजा चौधरी, शैली राघव, मोनिश खान, आदित्य तोमर, फ़िरोज़ आलम, गौरव कुमार, राकेश पाठक, मक़सूद अंसारी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारी और हजारों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहे संपन्न हुआ।आकर्षण का केंद्र रहे बज़्म-ए-तहज़ीब प्रतियोगिता में पहला स्थान उस्मान वारिड को मिला, जबकि  दूसरे स्थान पर  सादिक चौधरी  रही और तीसरे स्थान पर रबिया रहे । इस प्रतियोगिता का संयोजन आश्रिता दुबे ने किया और निर्णायक मंडल में  डॉ मोहम्मद वाजिद खान , डॉ. हिशामुद्दीन, डॉ. रेहान, डॉ. ऐनी  रहे।

निकिता कोहली एंड सुहालिया के संयोजन में चल रहे रंगोली प्रतियोगिता में पहला स्थान संयुक्त रूप से वैभव की टीम को मिला, जबकि दूसरा स्थान शिवानी की टीम ने और तीसरे स्थान पर अमरी की टीम ने प्राप्त किया।  इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में  आसिफ और इक़रा फारूकी रहे। फेस पेंटिंग  प्रतियोगिता में पहला स्थान तापसी पवार को मिला, जबकि  दूसरे स्थान पर निशात गौरी  रही और तीसरे स्थान पर आफरीन रहे । इस प्रतियोगिता का संयोजन शालू और सुहाना ने किया और निर्णायक मंडल में  डॉ. नसरीन मुशीर, डॉ. श्री लक्ष्मी रहे।स्टोन आर्ट  प्रतियोगिता में पहला स्थान अर्शला की टीम को मिला, जबकि  दूसरे स्थान पर  सुप्रिया की टीम   रही और तीसरे स्थान पर सना की टीम रहे । इस प्रतियोगिता का संयोजन शालू ने किया और निर्णायक मंडल में  डॉ. शमून अहमद, डॉ. अमित कुमार रहे। क्रिकेट  प्रतियोगिता में फर्मेंसी कॉलेज की टीम विजेता रही जबकि प्रबंधन स्कूल उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता का संयोजन अरबाज़ खान, अमित कुमार, जॉनी कुमार मुर्तजा चौधरी ने किया और निर्णायक मंडल में  शाहिद भट्ट, ज़ैद चौधरी मोनिश खान, गौतम पवार, सैय्यद मोज़फर रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण