ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज में किया गया राष्ट्रीय यूनानी दिवस का आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
राष्ट्रीय यूनानी दिवस के अवसर पर ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज के द्वारा 10 से 12 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। राष्ट्रीय यूनानी दिवस हर साल महान यूनानी विद्वान हकीम अजमल खान की याद में आयोजित किया जाता है। इन कार्यक्रमों में प्रमुखतः यूनानी चिकित्सा पद्धति में हकीम अजमल खान के अविस्मरणीय योगदान एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के महत्व और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर पर तीन व्याख्यान भी आयोजित किये गए। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर यूनानी कॉलेज ने एक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जिसमे मरीजों के निशुल्क परामर्श और मुफ्त दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉo रेहान सफी, कॉलेज के शैक्षणिक स्टाफ एवं अन्य मेडिकल स्टाफ सहित यूनानी कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ