Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव मेरकी का दूसरा दिन रहा रोमांचकारी

ग्लोकल विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव मेरकी का दूसरा दिन रहा रोमांचकारी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती की प्रेरणा से  ग्लोकल विश्वविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 'मेराकी' का दूसरा दिन अत्यंत रोमांचक रहा। 

विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस वार्षिकोत्सव का आयोजन परिसर निदेशक एवं प्रभारी कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस वार्षिकोत्सव के कोर कमिटी के सदस्यों में संयोजक एवं सहसंयोजक के अतिरिक्त डॉ. रेशमा ताहिर, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. यशप्रताप, अशोक कुमार, आश्रिता दुबे, नितिन चतुर्वेदी है। यह कार्यक्रम ग्लोकल विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक अफेयर प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार, चीफ प्रॉक्टर जमीरूल इस्लाम, आयोजन  समिति के शाहनवाज़ अली, फैज़ान  खान, मुकेश  बिस्वास, मजीद अहमद, ज़ैद अंसारी, सलमान चौधरी, बुशरा, वैशाली, अबुज़र  सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारी और हजारों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। आकर्षण का केंद्र रहे कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष और महिला श्रेणी में क्रमशः प्रौद्योगिकी स्कूल और पैरामेडिकल कॉलेज विजेता रहे जबकि उपविजेता पैरामेडिकल कॉलेज और नर्सिंग स्कूल रहे। इस प्रतियोगिता का संयोजन पुष्पेंद्र कुमार, शाहिद भट, सयदा तंजीला, डॉक्टर विजय कुमार ने किया और निर्णायक मंडल में ज़ैद चौधरी, शिव कुमार सिंह, आसिफ, अमित, गौतम पंवार रहे। स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान  मोहम्मद शाहबाज़ को मिला, जबकि  दूसरे स्थान पर  काहकाशा  रही और तीसरे स्थान पर मोहम्मद अनास रहे । इस प्रतियोगिता का संयोजन सुफियान ने किया और निर्णायक मंडल में  उर्वशी त्यागी, अवनीश कुमार, अनुज कुमार  रहे।गायन प्रतियोगिता में में विजेता आसिफ  को मिला, जबकि उपविजेता अभिषेक सिंह राणा रहे ।  इस प्रतियोगिता का संयोजन आश्रिता दुबे ने किया और निर्णायक मंडल में डॉ. अंजू बाला, डॉ. सिराज अंवर, डॉ. आतिका रहे।बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता पुरुष एवं महिला श्रेणी में क्रमशः अब्दुल्लाह और निकिता चौधरी  रहे जबकि  उपविजेता उजैर और तापसी पंवार रहे। इस प्रतियोगिता का संयोजन  मोहम्मद आसिफ एवं ज़ैद चौधरी ने किया और निर्णायक मंडल में गौतम पंवार, शाहिद भट्ट, तंजीला रहे।शैली राघव, आश्रिता दुबे, आजीमा, अशिया के संयोजन में चल रहे नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान संयुक्त रूप से यासर,अल्का, सानिका, नूर और तान्या को मिला, जबकि  दूसरा स्थान सबीर ने और तीसरे स्थान पर नमरा रही। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में  डॉ. मोहम्मद युसुफ, डॉ. सल्मा, निगहत अख्तर रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत