Ticker

6/recent/ticker-posts

बहुत जल्दी शहर में बदलाव होगा-नगरायुक्त

बहुत जल्दी शहर में बदलाव होगा-नगरायुक्त 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान ने शहर के लोगों को भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्दी शहर में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि वे अपना एक-एक मिनट शहर की तरक्की के लिए लगायेंगे। उन्होंने शहर के लोगों से सकारात्मक सोच के साथ सहयोग की अपील की।

नगरायुक्त आज नगर निगम में सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विवेक मनोचा के नेतृत्व में आये व्यापारियों से वार्ता कर रहे थे। व्यापारियों द्वारा विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान दिलाये जाने पर नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि उन्होंने सहारनपुर का भ्रमण किया है और अभी तक जो सामने आया है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि कुछ चीजें अभी बहुत पीछे है, और यहां बहुत कुछ किये जाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की जो परियोजनाएं चल रही है, उन्हें अब बदला नहीं जा सकता, चंूकि जून 2024 तक उन्हें समाप्त करने का लक्ष्य है। हमारा प्रयास है कि तयशुदा समय के साथ इन परियोजनाओं का कार्य पूरा कर समाप्त कराया जाए। नगरायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत एक हजार करोड़ रुपया इस शहर में लगाया जा रहा है, निश्चय ही उसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे और जल्दी ही शहर आपको बदला हुआ नजर आयेगा। नगरायुक्त ने कहा कि विकास की प्रक्रिया में अतिक्रमण हटाना और खुदाई, ये दो स्थितियां थोड़ा कष्टदायी होती है, लेकिन वक्त के साथ यदि हम शहर में नया विकास नहीं करेंगे तो पीछे छूट जायेंगे। उन्होंने कहा, शहर विकास की ओर जाए यह उनका दायित्व है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि स्मार्ट रोड बनने के बाद उस मार्ग की सम्पत्ति के दामों में कई गुणा इजाफा हो जाता है अतः विकास की प्रक्रिया से गुजरते हुए थोड़ा परेशानी स्वाभाविक है। उनका प्रयास होगा कि शहर के लोगों को अधिक परेशानी न उठानी पडे़ और तकलीफ को कम किया जाए।इससे पूर्व व्यापारियों ने नगरायुक्त को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अमित गगनेजा ने बाजोरिया रोड की ऊपरी परत कम से कम आधा फुट उतरवाकर सड़क निर्माण कराने पर जोर दिया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री सुरेंद्र मोहन चावला, स.बलजीत सिंह चावला, पूर्व पार्षद पुनीत चौहान, सरदार इकबाल सिंह चावला व नीरज जैन आदि ने स्मार्ट पार्को में सफाई व पौधों में पानी की उचित व्यवस्था कराने, चौकी सराय पर नाला निर्माण कार्य पूरा कराने, स्मार्ट सिटी के तहत खोदे गए जो गड्ढे़ भरने से रह गए हैं उन्हें जल्द भरवाने, सब्जी मण्डी क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़वाने, नूरबस्ती क्षेत्र में सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने, अम्बाला रोड पर नाला निर्माण शीघ्र पूरा कराने तथा सोहराब रोड नाले की टूटी दीवार ठीक कराने आदि समस्याओं से अवगत कराया। नगरायुक्त ने सभी समस्याओं का अवलोकन कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापारी संजय भसीन, सूरज ठक्कर, फरजान अहमद व सुधीर मिगलानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार