Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरों ने एक बंद पड़े मकान में चोरी की घटना को दिया अंजाम

चोरों ने एक बंद पड़े मकान में चोरी की घटना को दिया अंजाम

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-करीब 20 दिन पहले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र व किराना स्टोर में हुई चोरी का पुलिस खुलासा भी नही कर पाई  है कि चोरों ने एक बंद पड़े मकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे डाली है। 

बीती रात शादी समारोह में गए एक परिवार के बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों के कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। कस्बे के मोहल्ला काजियान में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखो रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए। पीड़ित महिला यासमीन पत्नी अब्दुर्रहमान ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि वह बीती 18 फरवरी को मकान का ताला लगाकर अपने परिवार के साथ देवर की शादी में गई हुई थी। मंगलवार को पड़ोसियों से मकान का ताला टूटा होने की सूचना मिली। जिस पर वह आनन फानन में घर वापस लौटी तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वह मकान के अंदर आई तो कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोर एक सोने की अंगूठी,चार चांदी की अंगूठियां व संदूक खोलकर तांबे,पीतल,एल्मुनियम व स्टील के बर्तन चोरी कर ले गए।पीड़िता के अनुसार उसका करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना के खुलासे को पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देश के अन्नदाता किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे - भगत सिंह वर्मा