Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा घड़े का भरना नहीं अग्नि का प्रकाश है- जयवीर राणा

शिक्षा घड़े का भरना नहीं अग्नि का प्रकाश है- जयवीर राणा

रिपोर्ट-अनुप धीमान

सहारनपुर- शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं। जो लोग सोचना जानते हैं, उन्हें किसी सिखाने वाले की ज़रूरत नहीं होती। 

बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त अभिभावक संघ के जिला संयोजक जयवीर राणा ने बताया संयुक्त अभिभावक संघ लगातार शिक्षा संबंधी मुद्दों को उठता आ रहा है उन्होंने कहा सरकार की नई शिक्षा नीति बहुत अच्छी है स्कूलों में जमीनी स्तर पर इस नीति को लागू करने की आवश्यकता है उन्होंने बताया शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं। जो लोग सोचना जानते हैं, उन्हें किसी सिखाने वाले की ज़रूरत नहीं होती। शिक्षा का कार्य गहराई से और गंभीर रूप से सोचना सीखना है। बुद्धिमत्ता के साथ चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है स्कूल संबंधी जो अभिभावकों की समस्याएं हैं उन पर विचार विमर्श बैठक में बैठक में निर्णय लिया गया इन तमाम मुद्दों को लेकर 27 फरवरी को संयुक्त अभिभावक संघ जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देगा इस अवसर पर अतुल शर्मा शक्ति राणा आजाद राणा  शाहनवाज अभिषेक राणा बंटी उपाध्याय मोहसिन धर्मवीर तीर्थ आदि सभी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का हुआ तबादला ,जनपद भदोही के बने पुलिस अधीक्षक