Ticker

6/recent/ticker-posts

राहुल गांधी देश के सभी नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं- चौ. मुजफ्फर

 राहुल गांधी देश के सभी नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं- चौ. मुजफ्फर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महानगर कांग्रेस कार्यालय पर आज जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली की अध्यक्षता में एक अति आवश्यक बैठक हुई, जिसका संचालन महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने किया । बैठक में समस्त कांग्रेसजनों ने आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री डॉ अब्दुल कलाम आजाद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर उन्हे सादर नमन किया।

बैठक में डॉ अब्दुल कलाम आजाद को नमन करके चौधरी मुजफ्फर अली ने उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी । चौधरी मुजफ्फर ने बताया की सहारनपुर जनपद से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता 24 फरवरी को मुरादाबाद पहुंचकर यात्रा में शामिल होंगे । चौ. मुजफ्फर ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी 24 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के  मुरादाबाद से शुरू होकर संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा  जनपदों से गुजरेगी । चौ. मुजफ्फर ने कहा कि राहुल गांधी देश के सभी वर्गों के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारा हर कार्यकर्ता राहुल जी की इस मुहिम की सफलता के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगा । मुजफ्फर अली ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध संघर्ष का बिगुल फूंक चूका है और आगामी चुनावों में जनता का विश्वास जीतकर  भाजपा को हराएगा । पूर्व एमएलसी चौधरी गजे सिंह एवं महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में  समस्त कांग्रेसजनों से  मुरादाबाद पहुंचकर यात्रा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि उनका हर कदम राहुल जी को ताकत देते हुए, देश को मजबूती और सभी  नागरिकों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा ।  महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने बताया की महानगर महानगर कांग्रेस सैकड़ो कार्यकर्ता 24 तारीख को मुरादाबाद पहुंचकर इस ऐतिहासिक यात्रा के गवाह बनेंगे। बैठक में वरिष्ठ नेता काज़ी शौकत हुसैन, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी मनीष त्यागी, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव सोनू पठान, सेवादल जिलाध्यक्ष इमरान कुरेशी, सेवादल महानगर अध्यक्ष अमरदीप जैन, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, दुष्यंत राणा, चेतन लाल, वीर सेन उपाध्याय, गुलफाम अन्सारी, मधु सहगल, मुख्तियार अंसारी, असगर आलम, शाजिया नाज़, नसीब ख़ान, नीरज कपिल, इकराम खान, विक्रम चंदेल, सौरभ भारद्वाज, धनश्याम पन्त, पंडित सुमन शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, मोहम्मद आजम, बरकत अंसारी, अमरीश गौतम, सचिन कुमार, कौसर अब्बास, इकराम अंसारी, सतपाल बर्मन, जमशेद अहमद, शकील अहमद, मुंतज़िर अहमद, मोहम्मद इसरार अहमद, रवि कुमार, अश्वनी कुमार, अजीम, मोहम्मद यूनुस, जियाअब्बास जैदी, इरशाद प्रधान, प्रभजीत सिंह, बड़ी संख्या में साथी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं