Ticker

6/recent/ticker-posts

कडी व दृढ इच्छा शक्ति से ही मिलती है सफलता- कपिल देव

कडी व दृढ इच्छा शक्ति से ही मिलती है सफलता- कपिल देव 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व महान क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि जीवन मे सफलता हासिल करने के लिए कडी मेहनत,लगन व दृढ इच्छा शक्ति जरूरी है भारत को सन 1983 मे पहला विश्वकप दिलाने का गौरव हासिल करने वाले विश्व विख्यात क्रिकेटर कपिल देव अपनी धर्म पत्नी रोमीदेव के साथ अपनी बहन के यहां शादी समारोह मे शामिल होने के लिए सहारनपुर आये थे

अंबाला रोड स्थित एक रिसोर्ट मे आयोजित शादी समारोह मे उन्होने चंडीगढ़ से पहुंचे अपने परिजनों व रिश्ते दारो के साथ शादी की रस्मो मे शिरकत की तथा रिश्तेदारो के साथ गूप्तगू कर उनकी कुशलता के बारे मे जानकारी ली इस दौरान स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने उन्हें अपना व कपिल देव का एक चित्र भी भेंट किया जिस पर उन्होंने आल द बेस्ट लिख कर अपनी भावनाएं व्यक्त की  कपिल देव ने कहा कि उनका सहारनपुर से पुराना नाता रहा है वह अनेक बार सहारनपुर आए है तथा सहारनपुर की गली गली से वाकिफ है उन्होंने कहा कि वह इस बार काफी दिनों बाद सहारनपुर आए है सहारनपुर मे काफी कुछ बदल गया है तथा सहारनपुर इस बार  उन्हें खुला खुला महसूस हो रहा है उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीवन मे सफलता हासिल करने के लगन,कडी मेहनत ,दृढ इच्छा शक्ति व निरंतर प्रयास की जरूरत है उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए जिससे एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलती है इस दौरान इशान साबरी व विक्की शर्मा भी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक