लक्ष्य प्राप्त करने वाले ही नया इतिहास रचते हैं-सत्य संयम भूर्यान
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित विदाई समारोह में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का छात्र छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया व आल द बेस्ट की स्ट्रिप पहनाई तथा उपहार देकर सम्मानित भी किया।छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।संस्था के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि इस संस्था में कक्षा 12 तक की शिक्षा प्राप्त करके अब आप अन्य संस्थाओं में जाएंगे।यहाँ और वहाँ की स्थितियों में अंतर होगा लेकिन जीवन में आगे बढ़ने का लक्ष्य निर्धारित करने और लक्ष्य प्राप्त करने वाले ही नया इतिहास रचते हैं।अभी तक आपने सफलता का जो परचम यहाँ लहराया है वह आगे भी लहराएं।निश्चित रूप से आप देश और समाज की सेवा कर पाएंगे। स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि परिश्रम सफलता का एक मात मूल मंत्र है और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें और इसमें कोई समझौता न करें।उन्होंने कहा अब आपको और ज़्यादा बेहतर करना है ताकि सफलता आपके क़दम चूमे और इस संस्था अपने परिजनों और देश का नाम रोशन कर सकें। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान ने कहा कि हमने शिक्षा के साथ साथ आपको विभिन्न विषयों में पारंगत किया है।इस मूल शिक्षा को याद रखते हुए सही ग़लत की पहचान करें।उन्होंने कहा कि आपको हमेशा इसी तरह सफल होना है लेकिन अशांत कभी नहीं होना।यदि आप सब ऐसा करेंगे तो आपका भविष्य उज्ज्वल ही होगा।इस दौरान आरिफ़ा,निशांत,डोली सहित समस्त स्टाफ़ एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ