Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्र में दर्जनभर गांवों में सत्संग कर व शोभायात्रा निकाल मनाया गया संत रविदास जयंती महापर्व

 क्षेत्र में दर्जनभर गांवों में सत्संग कर व शोभायात्रा निकाल मनाया गया संत रविदास जयंती महापर्व

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-क्षेत्र के गांव भिक्कनपुर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का उद्घाटन भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह उपनिरीक्षक महेश चंद व पत्रकार एसडी गौतम द्वारा रिबन काटकर किया गया।

शोभायात्रा निर्माणाधीन मंदिर से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस मंदिर पर ही आकर संपन्न हुई। इस दौरान राजेंद्र, सुमित कुमार, झबर सिंह, विक्रांत, आकाश राज, अंशुल, मनीष बालियान, अरुण, राजू, संजय, गौरव, शुभम, रोबिन, अजय, आशु व विनीत समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। उधर गांव बोहडूपुर में भी जयंती पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में इस दौरान ग्राम प्रधान इसरार, राजेंद्र सिंह, किरोड़ीमल, सुरेंद्र सिंह, सचिन ओजवाल, शुभम, अमित, अरुण, नरोत्तम व अंकित समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे। उधर गांव नगली मेहनाज में भी जयंती पर्व पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ उपनिरीक्षक मंजू शर्मा व ग्राम प्रधान पति सुंदरलाल द्वारा किया गया। इस दौरान दानवीर, रोहित, राजा, कन्हैया, रोकी, अशोक, मिथुन, टिंकू, अवतार सिंह, शक्ति, सुंदर, सागर व सचिन समेत आदि मौजूद रहे।वही गांव पांडोली में भी जयंती पर्व पर रात्रि में सत्संग कर दिन में शोभायात्रा निकालकर जयंती पर्व मनाया गया। रात्रि में आयोजित हुए सत्संग में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने सभी से अंधविश्वास पाखंडवाद से दूर होकर सतमार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह ने भी विचार रखे। इस दौरान उपनिरीक्षक सचिन त्यागी, सूरजभान, श्यामलाल, रोहित नौटियाल, शीशपाल, कंवरपाल, चंद्रदास, नेत्रदास, महेंद्र मास्टर, विकास नौटियाल, भोपाल पालीवाल, सोनू पटवारी, विपिन मास्टर व अनिल दास समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे। 

गांव भाटखेड़ी में संत रविदास मंदिर में हवन कर भंडारा वितरित किया गया। हवन पाठ करते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने सभी से गुरुजी के बताए मार्ग का अनुसरण कर गंदे खान पीन छोड़ने व अपने बच्चो को शिक्षित बनाने की बात कही। इस दौरान समाजसेवी हरिकिशन, जयपाल रामपाल सिंह गौतम, राजपाल खुराना, अभिषेक कुमार, बुल्ला शाह, अंकित, रविंद्र, रवि, लोकेश सोनू, संजय, पोपींन, सतपाल , प्रदीप, रजनीश, बिजेंद्र सिंह, संदीप व पुष्पेंद्र समेत आदि मौजूद रहे। गांव पहाड़पुर में संत रविदास मंदिर से शुरू कर भी जयंती पर्व पर मनमोहक झांकियां निकालकर जयंती मनाई गई। इस दौरान समाजसेवी जोगिंद्र सैनी, नरेश पटवारी, अजय कुमार, संदीप सैनी, सोमपाल, चंद्रभान, इश्कलाल, सुधीर बीडीसी, गोविंद, कुड़ी, अरविंद, रमेश, सचिन, लोकेश, निर्देश, अभिषेक, अंकित, रोहित, राहुल व गुलाब सिंह समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे। गांव पठोडी बक्काल में  भी संत रविदास जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे विजयपाल को रथ का सारथी बनने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान ग्राम प्रधान पति मुकेश कुमार, कश्मीरा प्रधान, योगेश कुमार, अनुज कुमार, अमन कुमार, मेहरसिंह, जोनी कुमार, मोहित, अंकित, अक्षय, सुजीत कुमार, नाथीराम, अजीत, मुकेश, आशु, मेहरपाल, सर्वेश कुमार, पंकज, अरविंद, अमित व अर्जुन समेत आदि मौजूद रहे। गांव लाखनौर में भी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सुनील कुमार, प्रीतम सिंह, धर्मवीर, दीपक बिल्ला, प्रवीण, अमित कुमार, राजेश, संजय कुमार समेत मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही गांव नौजली, सोहनचिड़ा व आमकी में भी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जयंती पर्व को सफल बनाने के लिए भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह व पत्रकार एसडी गौतम दिनभर लगातार गांवों का जायजा लेते रहे। सभी शोभायात्राओं में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा जिनसे थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह लगातार अपडेट लेते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित