Ticker

6/recent/ticker-posts

नाली में गोबर बहाने वाली डेरी पर जुर्माना

नाली में गोबर बहाने वाली डेरी पर जुर्माना 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नालियों में गोबर बहाने तथा गंदगी फैलाने वाली पशु डेरियों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान शुरु करते हुए आज खलासी लाइन में एक डेरी का चालान किया और पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया। 

नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम ने आज नालियों में गोबर बहाने व गंदगी करने वाली पशु डेरियों के खिलाफ अभियान शुरु किया। निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा के नेतृत्व में निगम की टीम ने खलासी लाइन में एक डेरी की जांच की तो नालियों में गोबर बहाते हुए पाया गया। इस पर निगम के अधिकारियों ने पशु डेरी मलिक को चेतावनी देते हुए उस पर पांच हजार का जुर्माना लगाया। पशु डेरी स्वामी ने निगम अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर आश्वस्त किया कि वे भविष्य में न तो कभी नालियों में गोबर बहायेंगे और न ही अपने पशुओं को खुला घुमायेंगे और न ही अपनी गोबर वाली बोगी सड़क पर खड़ी करेंगे। पशु मालिक ने कहा कि यदि वह इसका उल्लंघन करते है तो उनके पशु जब्त कर लिए जाएं। पशु कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त डेरी स्वामी को नोटिस भी भेजा गया है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के रणदीप, हेमराज व प्रदीप तथा सफाई नायक अंबर चंदेल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 बजरंग रामलीला समिति ने निकाली शोभायात्रा