Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिग्राम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

  मेडिग्राम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-इस नई तकनीक से अधिक से अधिक लोगों को अवगत कराने हेतु मेडिग्राम हॉस्पिटल में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हॉस्पिटल परिसर मे किया गया। मेडिग्राम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल समय-समय पर रोगों के इलाज एवं निदान हेतु विश्व में उपलब्ध नवीनतम तकनीकों का प्रयोग कर सहारनपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के लोगों को आरोग्य प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है।

इसी कड़ी में मेडिग्राम हॉस्पिटल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एकमात्र हॉस्पिटल जहां लेज़र विधि के प्रयोग से बवासीर, भगंदर एवं फिशर की सर्जरी की जा रही है। इस नई तकनीक से अधिक से अधिक लोगों को अवगत कराने हेतु मेडिग्राम हॉस्पिटल ने आ समय प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हॉस्पिटल परिसर मे किया गया। इस शिविर में सहारनपुर व आस पास के क्षेत्रो से बवासीर, भगंदर एवं फिशर से लम्बे समय से पीड़ित 68 मरीजों ने निशुल्क परिक्षण का लाभ उठाया।शिविर में मेडिग्राम हॉस्पिटल के लेप्रोस्कोपिक एवं लेजर सर्जन डॉ रवि जैन ने मरीजों को लेजर सर्जरी द्वारा बवासीर भगंदर एवं फिशर की सर्जरी के लाभ एवं सुविधाओं के बारे में बताया। डॉ रवि जैन ने बताया कि यह सर्जरी एक दिन में पूर्ण हो जाती है तथा यह सर्जरी दर्द रहित है इसमें कोई चीरा एवं पट्टी इत्यादि की आवश्यकता नही होती तथा मरीज अगले दिन से अपने सामान्य दिनचर्या के कार्य कर सकता हैं। डॉ रवि जैन ने बताया कि लेजर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि लेजर से सर्जरी के बाद बवासीर, भगन्दर एवं फिशर के दोबारा होने कि सम्भावना अन्य उपलब्ध सर्जरी के मुकाबले मे न्यून्तम हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पीएम कुसुम योजनान्तर्गत निजी ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन हेतु 15 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन