आब्स एवं गायनी सोसायटी के द्वारा छात्राओं को सरवाईकल कैंसर उन्मूलन अभियान के तहत किया जागरूक
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-आब्स एवं गायनी सोसायटी के द्वारा कोर्ट रोड स्थित सोफिया हिन्दी मीडियम स्कूल में सरवाईकल कैंसर उन्मूलन अभिमान के तहत छात्राओं को जागरूक किया। गायनी की अध्यक्ष डा० नैना मिगलानी ने सरवाईकल कैंसर रोकथाम के लिए छात्राओं को फ्री वैक्सिनेशन की पहल की जानकारी दी।
डा० नैना मिगलानी ने बताया की इस वैक्सीन की सही उम्र 9 साल से 14 साल के बारे में बताया तथा इस वैक्सीन के कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं। इस अभियान के तहत छात्राओं एंव अध्यापिकाओं को सरवाईकल कैंसर के लक्षण, कारण, रोकथाम एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डा० नैना मिगलानी ने बताया कि सरवाईकल कैंसर है। छात्राओं की स्वास्थ्य के लिए एनिमिया के कारण एवं उसके रोकथाम के लिए क्या खाना चाहिए। सामाजिक सचिव डा. विनीता मल्होत्रा ने छात्राओं को महीने में होने वाली अनियमितताओं एवं उसके कारण व बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम में डा. गुनीता एवं डा.ममता चावला ने भी अपने विचार रखे। छात्राओं मे वैष्णवी, माही, अक्षी, प्रीति, अदिति, प्रियांशी, खुशी, शगुन, रूखसार, परिणिता, प्राची, भूमि एवं अदिति ने अनी शंकाओं को निवारण यिा एवं डाक्टरस से प्रश्न पूछे।
0 टिप्पणियाँ