Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

ग्लोकल विश्वविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती की प्रेरणा से ग्लोकल विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आज समापन हो गया। दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ ग्लोकल विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण डीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार के द्वारा दिया गया और प्रारंभिक टिप्पणी प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा के द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम का विशेषज्ञ व्याख्यान NIELIT हरिद्वार के निदेशक श्री अनुराग कुमार, NIELIT के सीनियर टेक्निकल अधिकारी डॉ. अखिलेश शुक्ला और NIELIT हरिद्वार के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक श्री निखिल रंजन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के ओर्गनइजिंग चेयर डीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार और संयोजन ग्लोकल स्कूल ऑफ लाइफ एंड नैचुरल साइंसेज़ के डीन डॉ. मोहम्मद युसुफ ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन DSW स्वर्णिमा सिंह द्वारा किया गया और सहसंयोजन डॉ. मोहम्मद बाबू खान, डॉ. मोहम्मद फहीम और डॉ. बिलाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का समापन व्याख्यान और धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. मिश्रा द्वारा किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा हुआ। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम के प्रथम दिवस में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में पहला स्थान निशात गौरी को, दूसरे स्थान पर निकिता रही को और तीसरे स्थान पर साक्षी रही को मिला।निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहला स्थान खुशि रावत को मिला, जबकि दूसरे स्थान पर हिबा ज़ैदी रही और तीसरे स्थान पर मोहम्मद आमिर रहे। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में स्वर्णिमा सिंह, डॉ. मोहम्मद वाजिद खान, डॉ. वसीम अहमद, धनंजय सिंह श्यामल, मोहम्मद वसीम, डॉ. वर्षा देवा, डॉ. मोहम्मद फहीम, डॉ. निकिता चंदेल, डॉ. शमून अहमद रहे। उपर्युक्त गणमान्यों के अतिरिक्त इस कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर जमीरुल इस्लाम, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. मोहम्मद हफ़ीज़, जी.डी. कटियार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण के साथ छात्र-छात्राएं अत्यंत उत्साह के साथ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा मेड़ीग्राम हॉस्पिटल में एडमिट