Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरायुक्त संजय चौहान ने किया म्युनिसपिल कॉलोनी में स्मार्ट पार्क का निरीक्षण

नगरायुक्त संजय चौहान ने किया म्युनिसपिल कॉलोनी में स्मार्ट पार्क का निरीक्षण 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान ने शनिवार दोपहर निगम परिसर स्थित जोनल ऑफिस, मातागढ़ स्थित एमआरएफ सेंटर, म्युनिसपिल कॉलोनी स्थित स्मार्ट पार्क व निगम के रायवाला उपवन का निरीक्षण किया और उनके सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

नगरायुक्त संजय चौहान ने आज दोपहर अपर नगरायुक्त राजेश यादव व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ निगम परिसर स्थित जोनल ऑफिस का निरी़क्षण किया। उन्होंने नक्शे पर ले आऊट प्लान देखा और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए एक माह में कार्य पूरा करने को कहा। कार पार्किंग शेड के स्थान पर उन्होंने मल्टीलेवल कार पार्किंग का भी सुझाव दिया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।इसके बाद नगरायुक्त ने मातागढ़ स्थित एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कचरा पृथक्करण की जानकारी लेते हुए उन क्षेत्रों में भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर जोर दिया जिन क्षेत्रों में अभी पूरी तरह डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो रहा है। नगरायुक्त ने निर्देश दिए कि एमआरएफ संेटर पर पृथक्करण के लिए सूखा कचरा ही लाया जाए। उन्होंने उसे और अधिक साफ-सुथरा व प्रदूषण मुक्त रखने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने म्युनिसपिल कॉलोनी स्थित स्मार्ट पार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने महानगर में बनाये गए सभी स्मार्ट पार्कों के सही रखरखाव पर बल देते हुए उनकी साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। बाद में नगरायुक्त रायवाला स्थित निगम के उपवन पहुंचे और वहां विकसित किये गए अमृत वन व मियावाकि वन की सराहना करते हुए उपवन को और बेहतर ढंग से विकसित करने तथा उसका सौंदर्यीकरण करने का सुझाव दिया। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम सहित निगम के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा नेता विजयपाल सिंह ने विद्यार्थियों को टेबलेट किए वितरित