Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरायुक्त ने किया मानकमऊ में निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण

 नगरायुक्त ने किया मानकमऊ में निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान ने मानकमऊ में बनाये जा रहे इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाते हुए एक माह में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ मानकमऊ पहुंचे और निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। मानकमऊ में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन स्मार्ट सिटी के तहत बनाया जा रहा है। उन्होंने कार्यदायी संस्था सी एण्ड डी एस के अधिकारियों से मेंटीनेंस शेड, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन व चार्जिंग स्टेशन आदि की थ्री डी मॉडल के माध्यम से जानकारी ली। उन्होंने बिजली कनेक्शन, व चार्जर तथा चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में बसों की क्षमता के बारे में भी पूछा।कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने नगरायुक्त को बताया कि निर्माणाधीन चार्जिंग स्टेशन 25 बसों की क्षमता का बनाया जा रहा है। परिसर में छह चार्जर लगाये जायेंगे। एक चार्जर से दो बसे चार्ज हो सकेगी। इस प्रकार एक साथ 12 बसे चार्ज की जा सकेंगी और 13 बसे चार्जिंग के लिए प्रतीक्षारत खड़ी रह सकती है। उन्होंने बताया कि एक बस की चार्जिंग में करीब एक घंटे का समय लगेगा। सी एण्ड डी एस के मैनेजर ने नगरायुक्त ने बताया कि जुलाई 2023 में कार्य शुरु किया गया था और अप्रैल तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नगरायुक्त ने कार्यदायी संस्था को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाते हुए एक माह में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि जल्द से जल्द उसका लोकार्पण कराते हुए शहर के लोगांें को ई-बस सेवा उपलब्ध करायी जा सके। इस दौरान अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, डीजीएम सिविल अमरेंद्र गौतम, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह व कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 निगम शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित -  महापौर