पुष्पवर्षा कर धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी की प्रतिमा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने तीनों गांव में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज संगमरमर की भव्य प्रतिमा भेंट करते हुए कहा कि संत शिरोमणी सतगुरु रविदास जी महाराज के चरणो की सेवा करने से जीवन खुशहाल हो जाता है क्योंकि धन मायने नहीं रखता बल्कि व्यवहार और संस्कार हमेशा काम आते है इसलिए जीवन में संस्कार और सदाचार का होना जरूरी है। उन्होंने सभी से अपने बच्चो को शिक्षित बनाने और गुरुजी के बताए मार्ग पर चलने की बात कही। पत्रकार एसडी गौतम ने सभी से शराब मांस अंडे जैसे बुरे व्यस्नो से दूर रहने की बात कहते हुए कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आशिर्वाद से समाज में नई जागृति आई है जिनके विचारो पर चलकर आज समाज उन्नति प्राप्त कर रहा है। उन्होंने सभी से भारतीय संविधान में निहित अधिकारों को प्राप्त करने की बात कही। कार्यक्रम से पूर्व सभी गांव में प्रतिमा की परिक्रमा कर मुख्य अतिथि जयराम गौतम प्रधान का फूलो की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान महात्मा मांगेराम दास, महात्मा सुरेंद्र दास, महात्मा रामकुमार दास, भाकियू तोमर नेता राजू कश्यप, मांगेराम प्रधान, विजयपाल, जगदीश, मेनपाल, रिंटू, अर्जुन, विक्रम, टीटू, अरविंद, रमेश कुमार, राकेश, प्रदीप, प्रिंस, अशोक, कंवरपाल, नरेंद्र, बीरसिंह, भगत सिंह, मंजीत, इलू प्रधान, सुमित, धर्मवीर, अनिल व मुल्कीराज समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ