Ticker

6/recent/ticker-posts

युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को रामपुर मनिहारान पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को रामपुर मनिहारान पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-तीन दिन पूर्व मामूली कहासुनी में दिनदहाड़े गर्दन पर छुरी मार कर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। 

मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में आरोपी मुंतज़िर ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सद्दाम के साथ उसकी गहरी दोस्ती थी।जिससे सद्दाम के घर वाले नाखुश थे।कुछ दिन पहले ही सद्दाम का अपनी पत्नी से तलाक हुआ है।जिसका जिम्मेदार सद्दाम के घर वाले मुंतज़िर को मान रहे थे।आरोपी के अनुसार इसी बात को लेकर सद्दाम के परिजनों ने मुंतज़िर का जीना दुश्वार कर रखा था।हत्यारोपी ने बताया कि मंगलवार को भी शावेज ने मुंतज़िर को अपने भाई सद्दाम का घर बर्बाद करने की बात कही थी।जिस पर मुंतजिर ने हाथ जोड़कर उसको चले जाने को कहा था।लेकिन शावेज़ उसके साथ गाली गलौच करता रहा।जो बार-बार मना करने पर भी नही माना।मुंतजिर ने बताया कि जब शावेज ने उसको बेटी की गाली दी तो उसे बर्दाश्त नहीं हो सका। उसने गुस्से में छुरी से उस पर हमला कर दिया। जो उसकी गर्दन पर लग गई। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली यमुनोत्री हाईवे गांव नंदपुर के पास से गिरफ्तार किया है।आवश्यक पूछताछ व कार्रवाही के बाद हत्यारोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत