Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल के दौरान हुई फायरिंग के आरोपी युवक को भेजा जेल

 खेल के दौरान हुई फायरिंग के आरोपी युवक को भेजा जेल

रिपोर्ट-नदीम निज़ामी

नकुड़-क्रिकेट खेल के दौरान हुई फायरिंग के आरोपी युवक को दबोचने का दावा किया है। पुलिस आरोपी को संगीन धाराओं के तहत जेल भेज दिया। 

बीते बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट कालोनी में फायरिंग करने के आरोप में इस्तकार पुत्र शमसुद्दीन की नामज़द तहरीर के आधार पर पुलिस ने टाबर शाहजहांपुर रोड़ से एक आरोपी युवक को हिरासत में लेने का दावा किया है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी व घायल समीर व आरोपी दोनो साथ साथ ही पढाई करते थे। उसी दौरान दोनों में  किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। आरोपी ने पुलिस के सामने क़बूल किया कि वह तब से ही समीर की फिराक में था। तथा बुधवार को उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दे दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम सूरज पुत्र रामू निवासी टाबर बताया है। जबकि तीन अन्य को पुलिस को पुलिस तलाश कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच