Ticker

6/recent/ticker-posts

वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पुलिस ने अलग अलग मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करने के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा द्वारा वांछित अभियुक्तों व एनबीडब्ल्यू वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल एस आई राजेंद्र कुमार व कांस्टेबल प्रवीण कुमार, ऋषिकुमार ने एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त पप्पू उर्फ जमील पुत्र मौहम्मद तेली निवासी गाँव उमरी खुर्द व नसीम पुत्र शरीफ निवासी गाँव घाटहेड़ा थाना रामपुर मनिहारान को अलग अलग समय पर इनके घरों से गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं