किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु ने प्रदर्शन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानू एक राष्ट्रवादी किसानों का संगठन है जो किसानों की समस्याओं को शासन व प्रशासन के सामने उठता रहता है किसान यूनियन मांग करती हैजिले मे यमुना नदी का सीमांकन कराया जाये जिससे किसानो का शोषण को रोका जा सके। यमुना का अवैध खनन किसानों के लगानी नम्बर में किया जा रहा है उन्हे तत्काल रोका जाये।बडगॉव बिजलीघर की क्षमता वृद्धि करायी जाये ताकि आने वाली गर्मियो में किसानो के ट्यूबल पर विद्युत आपूर्ति सही हो सके। चाहाना- बिजली बिल माफी का कोई शासन आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ है किसानो पर अभी भी बिजली बिल आ रहे है। छुटा एवं जगली जानवरों से किसानों की फसल व जान माल की सुरक्षा हेतू ठोस कदम उठाये जाये।प्रदर्शन करने वाले किसानों में विजयंत सिंह राणा ,मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार ,सुभाष राणा, प्रमोद प्रधान ,विनय राणा ,शिवकुमार ,दीपक कुमार ,राजकुमार, मोहित वर्मा, सुभाष चौहान आदि आदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ