Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारी सुरक्षा फोरम ने की युवा जिला व्यापार मंडल के कार्यकारिणी की घोषणा

व्यापारी सुरक्षा फोरम ने की युवा जिला व्यापार मंडल के कार्यकारिणी की घोषणा 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- बोमन जी रोड स्थित एक सभागार में व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला अध्यक्ष नरेश धीमान के द्वारा युवा जिला व्यापार मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा की

जिला अध्यक्ष नरेश धीमान ने युवा जिला कार्यकारिणी जिला मंडल के जिला अध्यक्ष पद के लिए संदेश खुराना को मनोनीत किया श्रवण  सिंघानिया को युवा जिला महामंत्री व अरविंद सैनी को भी जिला महामंत्री मनोनित किया व चिराग गुप्ता को कोषाध्यक्ष संदीप विमान को संयोजक गोरव कक्कड़ सीमांत शर्मा सुमित धीमान जगदीश गिरधर राजकुमार वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दयित्व दिया गया राजेंद्र जैन सुभाष सचदेवा को उपाध्यक्ष व रवि वर्मा सनी राणा नितिन सिंघल को मंत्री वी प्रियम शागर्व को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया कार्यक्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेंद्र ने कहा कि मैं आशा करता हूं की युवा जिला ने कार्यकारिणी पहले से भी बढ़कर व्यापारी व्यापारिक हित में कार्य करेगी जिला महामंत्री मनोज ठाकुर व राजकुमार कालड़ा ने कि युवा व्यापारी व्यापार मंडल की रीड है सभी साथी व्यापारियों हित में कार्य करेंगे कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा ,सर्तिष्ट गुप्ता ,नवीन सिंधी, राकेश सैनी, संजय शर्मा ,संयम अरोड़ा ने भी संबोधित किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज