Ticker

6/recent/ticker-posts

मख्यमंत्री द्वारा किया गया देवबन्द में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ए.टी.एस) की फिल्ड यूनिट के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण

मख्यमंत्री द्वारा किया गया देवबन्द में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ए.टी.एस) की फिल्ड यूनिट के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- देवबन्द- माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कर कमल द्वारा देवबन्द में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ए.टी.एस) की फिल्ड यूनिट के नवनिर्मित भवन साइबर थाना पुलिस लाईन सहारनपुर भी वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

लोकभवन सभागार लखनऊ से वर्चुअल संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस भवन के बनने के बाद सहारनपुर मंडल में एटीएस और मजबूत हो जाएगी। आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एटीएस की फील्ड यूनिट को मदद मिलेगी।सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बाद यूपी देश का पहला राज्य होगा जिसके सभी जनपदों में साइबर थाने होंगे–57 साइबर थानों का आज शुभारंभ किया जा रहा है–बाकी का इससे पहले ही किया जा चुका हैइसके लिए यूपी पुलिस को मैं बधाई देता हूंकोई व्यक्ति साइबर क्राइम की चपेट में आएगा तो उसको रेंज मुख्यालय या कमिश्नरी मुख्यालय पर जाना नहीं पड़ेगा–बल्कि जहां पर जिस थाने में जाएगा वहां पर साइबर सेल होगी यह बड़ी उपलब्धि हैयूपी पीएससी को पहले की सरकारें समाप्त कर रही थी दंगा कैसे समाप्त होता जब दंगाइयों को यह लोग अपने गले का हार बनाएंगेआज दंगाइयों के लिए यूपी पुलिस कॉल हैमुख्यमंत्री के वर्चुअल तरीके से भवन का लोकार्पण करने के बाद राज्य मंत्री श्री कुमार बृजेश सिंह, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों नागरिकों और अफसर को संबोधित करते हुए जनहित वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस सहारनपुर द्वारा इस अवसर पर सम्बोधन करते हुए 'आतंकवाद निरोधक दस्ते व साईबर थानों की महवत्ता व सरकार द्वारा आमजनमास व पुलिस विभाग के लिये योजनाओं एव पुलिस द्वारा लगातार त्वरित कार्यवाही के चलते महिला सम्बन्धी अपराध में कमी व अन्य महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी दी गई एवं बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप साइबर अपराध पर कविता काम किया जा रहा है। सहारनपुर में अब तक साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों का 25 लाख रुपया उन्हें दिलवाया जा चुका है और इतनी ही रकम हॉल की गई है जो जल्द ही उन्हें मिल जाएगी। नवीन योजनाओं से सहारनपुर और देवबंद ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधर होगी और आमजन में और अधिक सुरक्षा की भावना सुदृढ़ होगी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर हर्ष व्यक्त किया