Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ वसंत प्रतियोगिता में गार्डन किये जायेंगे पुरस्कृत

स्वच्छ वसंत प्रतियोगिता में गार्डन किये जायेंगे पुरस्कृत

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ऋतुराज वसंत का स्वागत करते हुए नगरायुक्त संजय चौहान ने स्वच्छ वसंत प्रतियोगिता के तहत आज गांधी पार्क में गेंदे का पुष्पित पौधा रोपित किया और सभी नगरवासियों को वसंतोत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छ वसंत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कराने के निर्देश दिए।

अपर नगरायुक्त एस के तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर निकाय स्तर पर गत 12 जनवरी से स्वच्छ वसंत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके तहत नगर निगम कर्मचारी व सहयोगी एनजीओ उमंग, फोर्स व स्पेस सोसायटी के वालंटियर्स वार्डो में जाकर लोगों को अपने आंगन, टेरिस व बॉलकनी आदि में गार्डन बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को अपनी कॉलोनी व सोसायटी को स्वच्छता और अपने परिवेश को स्वच्छ रखने तथा अपने घर व प्रतिष्ठान के आसपास के क्षेत्र की पेड़-पौधों से साज सज्जा करने के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि बेस्ट ऑफिस गॉर्डन, बेस्ट टेरिस गॉर्डन, बेस्ट बॉलकनी गॉर्डन, बेस्ट होम कम्पोस्टिंग, बेस्ट रिसाइकिल पॉट्स, बेस्ट रिसाइकिल इनोवेशन आदि वर्गो में प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। श्रेष्ठ गार्डनों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। अपर नगरायुक्त ने बताया कि शहर के 46 पार्को में पिट्स बनाये बनाये जा रहे है जिनमें पार्को में एकत्रित पत्तों से खाद बनायी जायेगी। इसके अलावा नगर निगम द्वारा शहर के अनेक पार्को में पौधारोपण किया जा रहा है। नगर निगम परिसर और गांधी पार्क में भी नये पौधे लगाये जा रहे है।  नगरायुक्त ने गांधी पार्क में पुष्पित पौधारोपण कर इसका शुभारंभ करते हुए ऋतुराज वसंत का अभिनंदन और शहर के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड