Ticker

6/recent/ticker-posts

सोनू निगम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से अपने गानों पर लोगों को झूमने पर किया मजबूर

सोनू निगम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से अपने गानों पर लोगों को झूमने पर किया मजबूर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज ने अपना वार्षिक महोत्सव समन्वय-2024 बड़े ही धूमधाम से मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में श्री जसवंत सिंह सैनी, विधायक राजीव गुंबर, मेयर डॉक्टर अजय सिंह, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, पूर्व सांसद श्री राघव लखन पाल शर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आस्था शर्मा के द्वारा गणेश वंदना कर किया गया।

अंबाला रोड स्थित स्वास्तिक रिसॉर्ट में सीआईएस के समन्वय-2024 वार्षिक समारोह का बड़े ही भव्य तरीके से आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जसवंत सिंह सैनी जी राज्य मंत्री औद्योगिक विकास ने कहा कि सीआईएस ने जो शहर के लिए भव्य आयोजन किया है वह वास्तव में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि सीआईएस लगातार उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर विधायक राजीव गुंबर, मेयर डॉक्टर अजय सिंह, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, पूर्व सांसद श्री राघव लखन पाल शर्मा जी, आईजी सीआरपीएफ उत्तराखंड श्री भानु प्रताप सिंह जी एवं उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने सीआईएस की पूरी टीम को कार्यक्रम की बधाई दी।भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। इस अवसर पर जहां एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वहीं कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने अपनी शानदार प्रस्तुति के माध्यम से देर रात तक अपने गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अध्यक्ष श्री रविंद्र मिगलानी जी ने सर्वप्रथम कार्यक्रम  में उपस्थित जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि  हमने चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज संस्था का पौधा  लगाया था आज हम उसकी वर्षगांठ मना रहे हैं। हमारी इस खुशी में आप सब हमारे साथ है यह वास्तव में गर्व का विषय है।  संस्था अपने सदस्यों के व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है हमारे लिए हमारा हर सदस्य बेशकीमती है।  सीआईएस लगातार उद्योगों को बढ़ाने का काम कर रही है और आज पूरे शहर की गणमान्य लोगों की उपस्थिति आज इस बात की साक्षी है कि पूरे शहर का सहयोग संस्था को मिल रहा है।कार्यक्रम में एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें देश की संस्कृति की झलक बखूबी देखने को मिली। 

कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का संस्था का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जैसे ही प्रसिद्ध गायक सोनू निगम की एंट्री हुई तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने अपने पहले ही गाने पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और इसके बाद एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां मंच पर दी जिसमें देर रात तक लोग उनके गानों पर झूमते रहे। कार्यक्रम में चैयरमैन श्री एच.एस. चड्ढा जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय कपूर जी, महासचिव श्री अमित चौधरी जी, कोषाध्यक्ष श्री रवि टंडन जी एवं कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता जी वार्षिक महोत्सव के सफल आयोजन पर गर्वनिंग बॉडी के सदस्यों, प्रायोजको एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक कॉसमॉस ग्रीन एवम   प्रयोजक धारा मसाले, विहान मोटर, ओरिना, स्कॉच एंड सोडा देहरादून, डीसीबी बैंक,  अल्फ़ा एडवरटाइज़र्स ,सहारनपुर चैरिटेबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, डीएबलो का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा जी द्वारा किया गया व आर्यन मनोचा एवं अमीषा भाटिया ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।समारोह में सुशील गाबा जी, शैलेश सक्सेना ,  गौरव जैन जी, श्री सुनील अरोड़ा जी, श्री राजेश अरोड़ा जी, श्री मयंक अग्रवाल जी, श्री संजय अरोड़ा जी, श्री सुनील सूरी जी, समाजसेवी श्री विश्वजीत पुंडीर जी, श्री शीतल टंडन जी, जावेद साबरी, राजेश जैन जी, प्रमुख जैन समाज  परविंदर सिंह, कुलदीप धमीजा, महेंद्र तनेजा,आईएमए अध्यक्ष डॉ कालिम अहमद , डॉक्टर राहुल सिंह जी, डॉक्टर प्रवीण शर्मा जी, डॉक्टर मोहन पांडे, संदीप गुप्ता, एस.एम. पिल्लई के अलावा अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित