किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी का सम्मान देश के सभी किसानों का सम्मान - नीरज
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
ब्लॉक कॉलोनी में आयोजित भारतीय किसान यूनियन पथिक की बैठक की अध्यक्षता जॉनी मुखिया व संचालन ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी और वैज्ञानिक स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित दिए जाने पर महामहिम राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हम स्वागत करते है क्योंकि यह सम्मान देश के सभी किसानों का सम्मान है लेकिन किसानों का कल्याण तभी होगा जब स्वामीनाथ की रिपोर्ट सी टू लागू की जाएगी।नीरज चौधरी ने वीर विजय सिंह पथिक जी के कैलेंडर का विमोचन किया और सरकार से मांग की है कि भूप सिंह गुर्जर उर्फ विजय सिंह पथिक को भारत रत्न दिया जाए और उनकी जयंती 27 फरवरी को सरकारी अवकाश घोषित किया जाए व सरकारी दफ्तरों में वीर विजय सिंह पथिक जी के फोटो लगाई जाए क्योंकि विजय सिंह पथिक को बिजोलिया किसान आंदोलन का जनक कहा जाता है उन्होंने अंग्रेजों के समय किसानों पर लगने वाले 84 कर में से 32 कर समाप्त कराए थे।महात्मा गांधी ने अपनी किताब में लिखा है कि मैंने पथिक जी से प्रेरणा लेकर आंदोलन करना सीखा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष सोमवीर राणा, ठाकुर भानू प्रताप सिंह, योगेश सिंह,धीरेन्द्र चौधरी,जोनी मुखिया,राहुल गुर्जर,मदन चौधरी,राजा सैनी,नासिर, हरीश,सतबीर,समीर सैनी, गुलशन,आबिद,नीटू,गुड्डू, राकेश आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ